पाकिस्तान में हड़कंप: इमरान खान की हत्या का बड़ा दावा, PTI में बवाल

पाकिस्तान में राजनीति का ड्रामा यूनिवर्स फिर ओवरटाइम काम कर रहा है। एक रिपोर्ट में दावा—हाँ, सिर्फ दावा—किया गया है कि अदियाला जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या कर दी गई है।कनफर्म नहीं। ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं। लेकिन अफवाहों का बवंडर full speed में है। उनकी तीनों बहनें पिछले 21 दिनों से अपने भाई से मिलने में असमर्थ रही हैं। लगातार परमिशन के लिए knocking-on-the-door चल रही है, लेकिन जेल प्रशासन “क्लियरेंस नहीं मिला” मोड में है।अब बहनों ने पंजाब प्रांत के IG तक शिकायत पहुँचा…

Read More