कौन पकाएगा 2027 की खिचड़ी? भाजपा में सियासी बर्तन गरम है

भाजपा के अंदरूनी गलियारों में सबसे बड़ा सवाल यही है — “योगी जी का युग चलेगा, या दिल्ली के दरबार का दांव चलेगा?” पिछले कुछ वर्षों में योगी आदित्यनाथ की ठाकुर ब्रांड राजनीति ने जिस तरह प्रदेश पर पकड़ बनाई है, उससे बाकी जातीय गुट — खासकर ब्राह्मण — धीरे-धीरे साइडलाइन महसूस करने लगे। अब यही वर्ग प्रदेश अध्यक्ष पद के जरिए अपनी वापसी चाहता है। और बीजेपी आलाकमान भी जानती है कि 2027 जीतनी है तो खिचड़ी सबके लिए होनी चाहिए, सिर्फ एक जाति के लिए नहीं। संगठन बनाम…

Read More