Republic Day का रिहर्सल, यात्रियों की असली परेड! 6 दिन Delhi Airport रहेगा बंद

अगर आपकी जनवरी में flight booking है और route दिल्ली से होकर जाता है, तो यह खबर हल्के में लेने वाली नहीं है. केंद्र सरकार ने Republic Day 2026 के मद्देनज़र 21 जनवरी से 26 जनवरी तक दिल्ली एयरस्पेस को आंशिक रूप से बंद करने का आदेश जारी किया है. इसके लिए NOTAM (Notice To Airmen) भी जारी हो चुका है. सरल भाषा में समझें — देश की सुरक्षा First, यात्रियों की सुविधा Later. 21 जनवरी से लागू होगा सरकारी NOTAM 13 जनवरी को जारी NOTAM के मुताबिक, रोज़ाना 10:20…

Read More