खेत नहीं गए तो खून कर देंगे?” ADG साहब का ‘कृषि क्राइम थ्योरी’ वायरल

बिहार में बढ़ते अपराध पर बात करते हुए ADG हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन ने जो कहा, उसने पूरे देश की जबान पर एक सवाल छोड़ दिया है—“क्या खेती नहीं करेंगे तो हत्या कर देंगे?” ‘खाली बैठा किसान… बन गया अपराधी?’ बिहार के तेज-तर्रार आईपीएस अफसरों में शुमार कुंदन कृष्णन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “मई-जून में किसान फुर्सत में होते हैं, इसलिए मर्डर ज्यादा होते हैं। बारिश के बाद क्राइम घटता है क्योंकि किसान खेतों में व्यस्त हो जाते हैं।” बयान सुनते ही सोशल मीडिया पर मीम बाढ़ की तरह…

Read More