तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार को एक्टर विजय की रैली में जो हुआ, वह सिर्फ हादसा नहीं, प्रशासन और राजनीति दोनों पर करारा तमाचा है। हजारों की भीड़, बिजली गुल, लाठीचार्ज और भगदड़ – और अब 39 मौतें, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। भीड़ आई थी “थलापति” को सुनने, लेकिन लौट रही है कफन में लिपटी चुप्पी के साथ। चश्मदीदों की ज़ुबानी: “गाना गूंजा, फिर चीखें सुनाई दीं” रैली में मौजूद कई चश्मदीदों ने बताया कि विजय ने एक विवादास्पद गाना गाया, जिसमें पूर्व मंत्री वी. सेंथिल…
Read More