संजय निषाद का बड़ा धमाका: BJP को भरोसा नहीं तो गठबंधन तोड़ दे!

कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने अपनी सियासी गदा फिर घुमा दी है — और इस बार निशाना है खुद BJP, वो भी बिना लपेटे, बिना फिल्टर के! “हमने मछुआरों की लड़ाई शुरू की थी, बीजेपी बाद में आई!” संजय निषाद ने बताया कि निषाद पार्टी की जड़ें गोरखपुर से हैं, लेकिन आज वही शहर कुछ नेताओं के कारण बदनाम हो रहा है। बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए बोले: “अगर बीजेपी को लगता है कि हमसे फायदा नहीं, तो गठबंधन तोड़ दे।…

Read More