रेव पार्टी में ‘DJ वाले बाबू’ के साथ एकनाथ खडसे के दामाद भी रंगे हाथ धराए

पुणे के खराड़ी इलाके की रात शनिवार को कुछ ज्यादा ही “हाई” हो गई जब पुलिस ने रैडिसन होटल के पीछे एक गेस्ट हाउस में चल रही रेव पार्टी पर धावा बोल दिया। पार्टी में डीजे की धुन पर थिरकते मेहमानों को अंदाजा भी नहीं था कि अगली बीट “DJ वाले बाबू” नहीं, बल्कि “PSI वाले बाबू” की होगी! गुप्त सूचना से खुली VIP नशेबाजों की पोल गेस्ट हाउस ‘स्टे बर्ड’, जहां ये पार्टी चल रही थी, किसी आम नशेबाजों का अड्डा नहीं बल्कि हाई-प्रोफाइल लोगों का ठिकाना बन गया…

Read More