इस रक्षाबंधन सीएम योगी आदित्यनाथ बन गए हैं सभी बहनों के सुपरहीरो! उन्होंने घोषणा की है कि 8, 9 और 10 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में महिलाएं बिलकुल मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। सुन लो भाइयों, इस बार राखी के साथ मिठाई का डब्बा और गिफ्ट लाने के बहाने नहीं चलेंगे, क्योंकि “भइया! बस का किराया तो सरकार दे रही है।” महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान, रोडवेज वालों के माथे पर पसीना जहां एक तरफ बहनों ने खुशी में राखियों की शॉपिंग शुरू कर दी है, वहीं…
Read More