“ग्रोक! बता, आज़ादी के बाद कितने स्कूल थे?” — सिसोदिया का AI से सामना

दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री और शिक्षा सुधार के पोस्टरबॉय मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर सुर्खियाँ बटोरीं — इस बार सवाल पूछकर… AI से! एलन मस्क के बनाए AI चैटबॉट ग्रोक को टैग करते हुए उन्होंने X (Twitter) पर एक लंबा-सा सवाल दाग दिया, जिसमें उन्होंने शिक्षा की दशा-दिशा, सुधार और 1947 की स्कूल जनगणना तक की बात छेड़ दी। शिक्षा सुधार बनाम सिर्फ बिल्डिंग सुधार सिसोदिया ने ग्रोक से पूछा, “क्या सिर्फ इमारत सुधारने से शिक्षा सुधरती है?” उन्होंने बताया: दिल्ली में इन्फ्रास्ट्रक्चर तो सुधारा, लेकिन असली ध्यान:…

Read More