यूपी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल संभव: बृजेश पाठक सहित 6 मंत्रियों पर लटकी तलवार !

नई दिल्ली \ लखनऊ : सूत्रों से खबर आई है, पर इस बार हवा में नहीं, सिस्टम में गर्मी है। योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्रिमंडल फेरबदल की हलचल जोरों पर है। अंदरखाने की खबरों की मानें तो डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत स्वतंत्र देव सिंह, दयाशंकर सिंह, सतीश शर्मा, सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही सहित धर्मपाल सिंह का जाना लगभग तय है। गणेश परिक्रमा शुरू भी कर दी है माननीयों ने ,और इसकी वजह सिर्फ ‘कार्य निष्ठा’ नहीं — इसके पीछे हैं आगामी विधान सभा…

Read More