सरकार गरीबों को सस्ता राशन देती है ताकि कोई भूखा न रहे, लेकिन कुछ तेज़ तर्रार जुगाड़बाज सिस्टम को ही भूखा बना देते हैं। रायपुर में PDS (Public Distribution System) में जो राशन कार्ड स्कैम सामने आया है, वो बताता है कि यहां सिर्फ़ अनाज नहीं, सिस्टम की ईमानदारी भी बांटी जा रही थी — वो भी फ्री में! नाबालिग भी ‘परिवार के मुखिया’ बन बैठे! जांच में सामने आया कि 1800 से ज़्यादा बच्चों के नाम पर राशन कार्ड बने हैं, वो भी 18 साल से कम उम्र वालों…
Read More