अमेरिका-जापान मेगा ट्रेड डील: ट्रंप बोले “इतिहास का सबसे बड़ा सौदा”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ट्विटर पर ऐसी घोषणा कर दी, जिसे सुनकर शेयर बाजार तो झूम उठा, लेकिन जापान थोड़ा कन्फ्यूज़ हो गया।उन्होंने लिखा कि जापान 550 अरब डॉलर अमेरिका में निवेश करेगा और दोनों देशों के बीच 15% पारस्परिक टैरिफ़ पर सहमति बन गई है।लेकिन जैसे ही पत्रकारों ने जापान के अधिकारियों से पूछा — जवाब मिला, “हमें भी यही ट्वीट दिखा है।” शायद ट्रंप की डील अब पहले ट्विटर पर साइन होती है, बाद में टेबल पर। कार, ट्रक और चावल: अमेरिका का नया…

Read More