ग़ज़ा में ‘शांति’ की कोशिश, ट्रंप के ‘दामाद’ की एंट्री!

ग़ज़ा में जारी इसराइल-हमास संघर्ष को लेकर एक बार फिर शांति वार्ता की टेबल सज चुकी है — और अब इसमें एंट्री हुई है अमेरिका के भारी भरकम नामों की। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद और पूर्व सलाहकार जैरेड कुशनर और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ मिस्र में हो रही वार्ता में शामिल होंगे। मिस्र में ‘बिना सीधे बात किए’ बातचीत जारी, लेकिन अब तक नतीजा ‘शून्य’ ग़ज़ा संघर्ष से जुड़ी यह वार्ता अप्रत्यक्ष है — यानी इसराइली और हमास के प्रतिनिधि एक-दूसरे से सीधे नहीं, बल्कि मध्यस्थों के…

Read More