एयरपोर्ट वाली ज़मीन पर कब्जा? अब पड़ेगा भारी- नहीं आएगी मटेरियल सप्लाई

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे फेज की ज़मीन पर अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बड़ा एक्शन शुरू कर दिया है। जेवर तहसील प्रशासन ने मंगलवार को दो गांवों में 100 से अधिक लोगों पर FIR की सिफारिश की है। 6 गांवों में बैन: अब नहीं आएगी मटेरियल सप्लाई प्रशासन ने रन्हेरा, कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, बीरमपुर और मुढ़रह गांवों में किसी भी तरह की निर्माण सामग्री जैसे ईंट, सीमेंट, बालू, सरिया, रोड़ी आदि की सप्लाई पर तत्काल रोक लगा दी है। सख्त निर्देश में यह…

Read More