यहाँ न हिन्दू हैं, न मुस्लमान! यहाँ इंसान है – ये बहराइच है- जानिए पूरा मामला

जन्माष्टमी के शुभ दिन पर बहराइच की कोतवाली नगर स्थित कानूनगोपुरा चौकी का हुआ भव्य नाम परिवर्तन।अब ये चौकी “श्री सिद्धनाथ महादेव चौकी” के नाम से जानी जाएगी। न सिर्फ नाम बदला, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द और शांति का भी संदेश दिया गया।भव्य उद्घाटन समारोह में जो गंगा-जमुनी तहजीब दिखी, उसने राजनीति को पीछे छोड़ भक्ति और भाईचारे को आगे रखा। उद्घाटन का खास लम्हा: फीता भी कटा, फिकरे भी इस नामकरण समारोह का उद्घाटन किया। श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी रवि गिरी जी महाराज ने साथ थे  जिलाधिकारी अच्छय त्रिपाठी और…

Read More