गोरखपुर और पूर्वांचल की हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के मिशन में जुटे गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला ने संसद सत्र के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री किन्जरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को औपचारिक पत्र सौंपकर गोरखपुर हवाईअड्डे पर 32 एलिमेंट्स युक्त आधुनिक ILS (Instrument Landing System) लगाने की मांग रखी। क्या है ILS सिस्टम और क्यों जरूरी है इसका आधुनिकीकरण? वर्तमान में गोरखपुर एयरपोर्ट पर पुरानी 16 एलिमेंट्स आधारित ILS प्रणाली कार्यरत है, जो कोहरे या कम दृश्यता की स्थिति में सुरक्षित लैंडिंग में बाधा…
Read More