मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग में रंगाई घोटाला: 24 लीटर पेंट पर 3 लाख खर्च!

मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग ने साबित कर दिया है कि दीवारें नहीं, पेंट के बहाने पैसे उड़ाए जाते हैं। शहडोल ज़िले के स्कूलों में रंगाई-पुताई के नाम पर जो बवाल मचाया गया है, उसने सरकारी खर्च के रंग-ढंग ही बदल दिए हैं। 4 लीटर पेंट = 168 मजदूर + 65 मिस्त्री = ₹1 लाख+ मजदूरी! ब्यौहारी विकासखंड के हाईस्कूल सकंदी में सिर्फ 4 लीटर आयल पेंट खरीदा गया, जिसकी कीमत बताई गई ₹784। लेकिन मजे की बात यह है कि इसे लगाने के लिए 168 मजदूर और 65 मिस्त्रियों को…

Read More