डील या डिलीट? ट्रंप का लोकतंत्र भी प्रॉफिट-लॉस देखकर चलता है

जब कोई शख्स व्हाइट हाउस को “ट्रंप टॉवर 2.0” बना दे, तो समझ जाइए राजनीति नहीं, बिज़नेस प्लान चल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद को न सिर्फ एक पावर पोस्ट, बल्कि एक ब्रांड एक्सटेंशन बना दिया। सोने का कटोरा भी दे दो, सोच अगर भिखारी की हो तो… राम नाम सत्य राजनीति में ये शायद पहली बार हुआ कि बजट मीटिंग के बजाय ‘डील मीटिंग’ और UN स्पीच में भी ‘रेटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट’ की सुगंध आती हो। ट्रंप: Oval Office के CEO “Make America Great Again” सिर्फ नारा…

Read More