सुदर्शन रेड्डी बोले: “लोकतंत्र सहयोग से चलता है, व्हिप से नहीं”

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

देश में उपराष्ट्रपति चुनाव का बिगुल बज चुका है और इस बार मैदान में हैं इंडिया गठबंधन की तरफ से बी. सुदर्शन रेड्डी, जो इस चुनाव को सिर्फ़ राजनीतिक नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक संस्कारों का सेलेक्शन राउंड मानते हैं।

रेड्डी का भावुक संदेश: “आपका वोट मेरे लिए नहीं, भारत की भावना के लिए हो”

एकदम मैन ऑफ इमोशन मोड में रेड्डी ने सांसदों से अपील की:

“मैं आपका समर्थन अपनी पर्सनल जीत के लिए नहीं, उन मूल्यों के लिए चाहता हूँ जो हमें एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य बनाते हैं।”

मतलब सीधे-सीधे कहें तो, “वोट दीजिए, लेकिन दिल से दीजिए — पार्टी से नहीं!”

व्हिप का गेम खत्म: इस चुनाव में कोई आदेश नहीं चलता

रेड्डी ने चतुराई से याद दिलाया कि:

“उपराष्ट्रपति चुनाव में व्हिप जारी नहीं होता।”

यानि सांसदों को छूट है — चाहे NDA वाले हो या INDIA वाले — जिसे चाहें वोट दें, पार्टी को टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं।

सियासी भाषा में इसे कहते हैं:

“आइडियल टाइम फॉर पार्टी तोड़े बिना जमीर से बगावत करने का।”

व्हिप होता क्या है? (For the confused voters & MPs)

“व्हिप” कोई व्हाट्सएप फॉरवर्ड नहीं, बल्कि पार्टी का अनुशासनात्मक आदेश होता है — जो कहता है:

“बटन वही दबाओ जो हम कहें, वरना कुर्सी गई समझो!”

लेकिन राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में ये ‘हुक्म’ नहीं चलता।

लोकतंत्र की क्लास लगाई रेड्डी ने: ‘सुनने और सहमति बनाने की मेरी ताकत है’

सांसदों को समझाते हुए रेड्डी बोले:

“लोकतंत्र टकराव से नहीं, सहयोग से चलता है।”

यानि, जहां संसद में बाकी लोग माइक तोड़ते हैं, वहां रेड्डी साहब सुनते हैं, समझते हैं और ‘सहमति’ बनाते हैं।

अर्थात् — Vice President बने तो ‘No More Shouting Matches’ in Rajya Sabha?

एनडीए के पास बहुमत, लेकिन विपक्ष की उम्मीद अभी जिंदा है

NDA के पास संख्याबल ज्यादा है, पर विपक्ष को उम्मीद है कि व्हिप फ्री माहौल में कुछ MP ‘अंदर की बात’ सुनें और बटन दबाने में थोड़ा विचार करें।

इसे राजनीतिज्ञ भाषा में कहते हैं:

“वोटिंग मशीन में उंगलियाँ सोचकर फिसल सकती हैं।”

सुदर्शन रेड्डी का संदेश भले ही राजनीतिक रणनीति हो, लेकिन उनकी बातों में लोकतंत्र का इमोशनल कार्ड साफ़ दिखता है।
अब देखना है कि सांसद दल के लिए वोट देते हैं या दिल से?

और हाँ, जो भी हो — “इस बार व्हिप नहीं है, तो बहाने भी नहीं चलेंगे!”

कुशीनगर में छिछोरा अब लड़कियों से माफी मांगता घूम रहा, देखें वीडियो

Related posts

Leave a Comment