शेयर बाजार में जोरदार उछाल, मुद्रास्फीति छह साल के निचले स्तर पर पहुंची

सैफी हुसैन
सैफी हुसैन

बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने बीते कारोबारी दिन की गिरावट से उबरते हुए मजबूती के साथ शुरुआत की।
सेंसेक्स 281.43 अंक चढ़कर 81,429.65 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 96.65 अंकों की बढ़त के साथ 24,675 पर खुला।

वहीं, रुपया भी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे मजबूत होकर 85.05 पर पहुंच गया।

इमरान खान की शेरो-शायरी : “मुल्क भी मेरा, फौज भी मेरी”

बाजार में उछाल की वजह क्या रही?

इस तेजी की सबसे बड़ी वजह अप्रैल की खुदरा मुद्रास्फीति का गिरकर 3.16% पर आना है, जो छह वर्षों का निचला स्तर है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, इससे RBI को जून की मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती का मौका मिल सकता है।

इसके अलावा, अमेरिका में भी महंगाई के आंकड़ों में गिरावट ने वैश्विक शेयर बाजारों को सहारा दिया।

हालांकि, मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने 476.86 करोड़ रुपये की बिकवाली की, फिर भी घरेलू संकेत मजबूत रहे।

किसे हुआ फायदा, किसे नुकसान?

टॉप गेनर्स:

  • भारती एयरटेल: मार्च तिमाही में 5 गुना मुनाफा।

  • टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, इंफोसिस और टाटा स्टील: मजबूत खरीदारी देखी गई।

पिछड़ने वाले शेयर:

  • टाटा मोटर्स: तिमाही मुनाफा 51% गिरा, शेयर में 1% से ज्यादा की गिरावट।

  • नेस्ले, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक भी कमजोर दिखे।

“3.16% की CPI मुद्रास्फीति बाजार के लिए बड़ा सकारात्मक संकेत है। इससे MPC के पास दरों में तीन बार कटौती की गुंजाइश बनती है।”

इससे दर-संवेदनशील सेक्टरों जैसे ऑटो, बैंकिंग और रियल एस्टेट को फायदा मिल सकता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की चाल

  • हरे निशान पर: दक्षिण कोरिया (KOSPI), शंघाई (SSE), हांगकांग (Hang Seng)

  • लाल निशान पर: जापान का निक्केई 225

भारतीय शेयर बाजार में यह तेजी दर्शाती है कि आंतरिक आर्थिक संकेत मजबूत हो रहे हैं
मुद्रास्फीति में नरमी और वैश्विक सहारे से निवेशकों में भरोसा लौटा है।
अब सबकी नजर RBI की अगली पॉलिसी पर होगी — क्या ब्याज दरों में कटौती होगी?

बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद यूपी में अलर्ट, प्राणी उद्यान 1 हफ्ते के लिए बंद

Related posts