
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) से पहले देश की राजधानी में सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है। इसी सिलसिले में दिल्ली की STF (Special Task Force) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
सरिता विहार इलाके में छापेमारी कर STF ने 10 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और कई मैगजीन जब्त किए हैं। ये सभी हथियार अत्याधुनिक बताए जा रहे हैं।
एक आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
पुलिस ने इस मामले में अमित नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये हथियार मध्य प्रदेश से दिल्ली लाए गए थे। STF को शक है कि इन हथियारों का उपयोग स्वतंत्रता दिवस से पहले किसी बड़ी वारदात में किया जा सकता था।
STF को कैसे मिली ये कामयाबी?
इस रेड को गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि STF की यह कार्रवाई एक बड़े हमले की साजिश को विफल करने की दिशा में “क्रिटिकल प्रीवेंशन” साबित हो सकती है।
दिल्ली में लगातार हो रही हैं कार्रवाइयाँ
यह पहली बार नहीं है जब राजधानी में अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा गया हो। कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया था जो अवैध हथियारों की बनावट और सप्लाई से जुड़ा हुआ था। उस केस में गैंग का मास्टरमाइंड बिलाल खान उर्फ बिल्ला समेत 6 लोग गिरफ्तार किए गए थे।
राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि
देश में जब स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण आयोजन निकट होते हैं, तब इस तरह की गतिविधियाँ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन जाती हैं। ऐसे में STF और दिल्ली पुलिस की ये सजगता एक बड़े हादसे को टालने वाली साबित हो सकती है।
15 अगस्त से ठीक पहले दिल्ली में STF की इस बड़ी कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं।
अमित की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी से जुड़े कई पहलुओं पर अभी और जानकारी आनी बाकी है, लेकिन इतना तय है कि यह कार्रवाई एक प्री-इंडिपेंडेंस डे थ्रेट को न्यूट्रलाइज़ करने की दिशा में बेहद अहम कदम है।