गिल के बल्ले ने मैनचेस्टर में मचाया धमाल, सचिन का रिकॉर्ड किया पार

Ajay Gupta
Ajay Gupta

टीम इंडिया ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जब दूसरी पारी में बिना रन बनाए 2 विकेट गंवाए, तब पिच पर आए कप्तान शुभमन गिल ने न सिर्फ मोर्चा संभाला, बल्कि 103 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को संकट से निकाल दिया।

गिल के इस शतक ने 35 साल पुराना सूखा खत्म कर दिया—1990 में सचिन तेंदुलकर के बाद, ये पहला मौका है जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने मैनचेस्टर टेस्ट में शतक जड़ा है।

WTC में शतकवीर गिल: रोहित की बराबरी, रिकॉर्ड्स की बारिश

शुभमन गिल अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 9 शतक लगाकर रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से सबसे आगे हैं। ये शतक गिल के लिए सिर्फ एक पारी नहीं, बल्कि सुपर-कैप्टन बनने की दस्तक है।

“गिल ने विदेशी धरती पर कप्तानी करते हुए चार शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया है।”

ब्रैडमैन-गावस्कर की लिस्ट में गिल की एंट्री

सर डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों ने भले ही एक टेस्ट सीरीज़ में चार-चार शतक लगाए हों, लेकिन वो अपने ही घर में खेले थे। शुभमन गिल ने ये कमाल विदेशी सरज़मीं पर, वो भी बतौर कप्तान, कर दिखाया।

यह रिकॉर्ड और भी खास बन जाता है क्योंकि यह गिल की पहली टेस्ट सीरीज है बतौर कप्तान — एक ऐसा कारनामा जो वारविक आर्मस्ट्रांग, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ तक नहीं कर सके।

700 रन क्लब में एशिया से पहली एंट्री

इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल ने 700 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा करने वाले वे एशिया के पहले बल्लेबाज हैं। इसका मतलब यह है कि गिल न केवल रिकॉर्ड बना रहे हैं, बल्कि एशियाई क्रिकेट को विदेशों में नई पहचान भी दे रहे हैं।

टीम इंडिया को मिला नया भरोसा, नया सितारा

इस पारी से शुभमन गिल ने दिखा दिया कि वो सिर्फ भविष्य के स्टार नहीं, आज के कप्तान हैं। टेस्ट क्रिकेट की कठिन परिस्थितियों में यह शतक सिर्फ एक बल्लेबाज की जीत नहीं, पूरे भारतीय क्रिकेट सिस्टम की विजय है।

“जहां दूसरे बल्लेबाज ढह गए, वहीं गिल खड़ा रहा – यही है असली कप्तान की परिभाषा।”

शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट में न सिर्फ शतक जड़ा, बल्कि इतिहास, रिकॉर्ड्स और उम्मीदों की एक नई किताब लिखी। यह पारी सिर्फ रन नहीं, एक नई युग की घोषणा थी।

अब देखना यह है कि क्या शुभमन गिल भविष्य में भारत को एक और ICC ट्रॉफी दिला पाएंगे?

इंस्टाग्राम पर LIVE और फिर मौत! प्यार से शादी की, टॉर्चर से जान गई…

Related posts

Leave a Comment