
ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी नंबर और चोरी हुए मोबाइल फोन के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने एक सख्त और ऐतिहासिक कदम उठाया है।
सरकार ने आदेश दिया है कि भारत में बिकने वाले हर नए स्मार्टफोन में Sanchar Saathi ऐप प्री-इंस्टॉल होना अनिवार्य होगा। यूजर्स इसे न हटाएंगे, न डिसेबल कर सकेंगे।
यह आदेश अभी निजी रूप से चुनिंदा मोबाइल कंपनियों को भेजा गया है, और उन्हें इसे लागू करने के लिए 90 दिन का समय दिया गया है।
किन कंपनियों पर पड़ेगा असर?
सरकारी निर्देश का सीधा प्रभाव इन बड़ी कंपनियों पर पड़ेगा:
- Apple
- Samsung
- Vivo
- Oppo
- Xiaomi
ये ब्रांड भारत के स्मार्टफोन मार्केट का सबसे बड़ा हिस्सा रखते हैं, इसलिए नियम लागू होते ही इसका असर करोड़ों मोबाइल यूज़र्स पर पड़ेगा।
पुराने फोन में भी आएगा ऐप – सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए!
जो फोन पहले से बाजार, दुकानों और गोदामों में मौजूद हैं, उनमें भी ऐप पहुंचाया जाएगा। मतलब, आपके पुराने स्मार्टफोन में भी OTA Update के जरिए यह ऐप अपने आप इंस्टॉल हो सकता है।
सरकार यह कदम क्यों उठा रही है?
सरकार के मुताबिक, फर्जी / क्लोन IMEI नंबर, चोरी के फोन और नंबरों के गलत उपयोग साइबर अपराध को बढ़ा रहे हैं। Sanchar Saathi ऐप इन गड़बड़ियों पर रोक लगाने में बेहद कारगर माना जा रहा है।
Sanchar Saathi ऐप क्या करता है?
यह ऐप मोबाइल सुरक्षा के लिए सरकार का सबसे प्रभावी टूल माना जा रहा है। यह सुविधाएं देता है- संदिग्ध कॉल की शिकायत, फोन के IMEI की जांच, चोरी या गुम हुए मोबाइल को ब्लॉक करना, गलत तरीके से जारी मोबाइल कनेक्शन को बंद करना

सरकारी आंकड़े बताते हैं- 50 लाख+ डाउनलोड। 37 लाख चोरी/गुम मोबाइल ब्लॉक हुए, 3 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन बंद किए गए। यही आंकड़े सरकार के सबसे बड़े तर्क हैं कि ऐप बेहद प्रभावी है।
Apple ने जताई आपत्ति – सरकार vs Apple टकराव शुरू
Apple की नीति के मुताबिक किसी भी देश में- कोई भी सरकार या तीसरी पार्टी यूजर की मर्ज़ी के बिना कोई ऐप इंस्टॉल नहीं कर सकती।
इसी कारण भारत सरकार के इस नियम को लेकर Apple ने आपत्ति जताई है, जिससे सरकार और कंपनी के बीच खींचतान बढ़ गई है।
क्या यूजर की प्राइवेसी पर असर पड़ेगा?
कुछ यूजर्स की चिंता है कि “क्या सरकार इस ऐप के जरिए हमारी निगरानी करेगी?”
सरकार का दावा- ऐप केवल सुरक्षा और वेरिफिकेशन के लिए है। कोई पर्सनल डेटा मॉनिटर नहीं किया जाएगा। हालांकि बहस जारी है।
“दिल्ली वालों, उठो! MCD उपचुनाव में आपका वोट ही गेम बदल देगा!”
