Salman Khan से बौखलाया पाकिस्तान! लगा दिया भाईजान पर “आतंकवादी” ठप्पा

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान फिर सुर्खियों में हैं — इस बार किसी फिल्म या बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के लिए नहीं, बल्कि अपने एक बयान के लिए जिसने पाकिस्तान के राजनीतिक नसों में झनझनाहट पैदा कर दी है।

दरअसल, सऊदी अरब में आयोजित Joy Forum 2025 में सलमान खान ने मंच से कहा — “यह बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं…”

बस! भाईजान ने इतना कहा और पाकिस्तान की नसों में बिजली दौड़ गई। क्योंकि सलमान ने बलूचिस्तान का नाम पाकिस्तान से अलग लिया था
अब पाकिस्तान को ये बात इतनी लगी जैसे किसी ने कश्मीर पर कॉमेडी की हो!

“भाईजान = आतंकी”? पाकिस्तान की ‘सिनेमा साइज’ प्रतिक्रिया!

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने अपने ‘एंटी टेररिज्म एक्ट’ का ऐसा इस्तेमाल किया जैसे ब्लॉकबस्टर रिलीज से पहले बैन लगा दिया हो। उन्होंने सलमान खान को “Fourth Schedule” में डालते हुए “आतंकी घोषित” कर दिया।

मतलब अब पाकिस्तान में भाईजान का पोस्टर लगाना भी राष्ट्रद्रोह जैसा माना जाएगा!

पाकिस्तानी मीडिया में हेडलाइन चली — “Salman Khan banned! Indian actor added to terror watchlist.”

बलूचिस्तान के नेताओं ने कहा — “भाईजान सलाम!”

पाकिस्तान जहाँ आग-बबूला है, वहीं बलूचिस्तान के अलगाववादी नेताओं ने सलमान खान पर फूल बरसा दिए। बलूच नेता मीर यार बलूच ने कहा — “सलमान खान ने वो कहा, जो कई देशों के नेता बोलने से डरते हैं।”

उन्होंने आगे जोड़ा — “उनका बयान 6 करोड़ बलूचों के दिल में उम्मीद की नई किरण है।”

यानि, जहाँ पाकिस्तान ने सलमान को आतंकवादी कहा, वहीं बलूचिस्तान ने उन्हें ‘आज़ादी का ब्रांड एंबेसडर’ बना दिया!

क्या सलमान ने जानबूझकर कहा या बस ज़ुबान फिसली?

अब असली सवाल यही है कि क्या सलमान खान ने बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग जानबूझकर कहा, या बस मंच पर बोलते हुए ज़ुबान फिसल गई?

भले ही ये बयान अनजाने में दिया गया हो, लेकिन इसके राजनीतिक माइलेज ने सबको चौका दिया है।

“सलमान के एक शब्द ने पाकिस्तान के पूरे PR डिपार्टमेंट को एक्टिव कर दिया।”

“भाईजान जहाँ बोलें, वहाँ बवाल अपने आप रिलीज़ होता है”

सलमान खान का ये बयान अब राजनैतिक थ्रिलर बन चुका है — जहाँ हीरो भी वही, विलन भी वही, और पब्लिसिटी भी मुफ्त!

Related posts

Leave a Comment