समीक्षा बाद में, गिद्ध पहले! रोहिणी आचार्य का तेजस्वी पर तंज

Ajay Gupta
Ajay Gupta

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की अंदरूनी खींचतान एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक तीखा पोस्ट लिखकर अपने भाई और RJD नेता तेजस्वी यादव पर अप्रत्यक्ष हमला बोला है।

यह पोस्ट ऐसे समय आई है, जब तेजस्वी यादव ने हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार को लेकर समीक्षा बैठक बुलाने की तैयारी की है।

Rajesh Khanna के गाने से सियासी संदेश

रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में राजेश खन्ना की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रोटी’ के एक गाने का संदर्भ लेते हुए लिखा— “समीक्षा छोड़ो, पहले ‘गिद्धों’ को ठिकाने लगाओ…”

राजनीतिक गलियारों में इस लाइन को सीधे तेजस्वी यादव के नेतृत्व और उनके करीबी सर्कल पर सवाल के तौर पर देखा जा रहा है।

“Meeting से पहले Introspection ज़रूरी”

MBBS डॉक्टर से गृहिणी बनीं रोहिणी ने साफ शब्दों में कहा कि चुनावी हार पर बैठक बुलाने से पहले पार्टी नेतृत्व को आत्मनिरीक्षण करने का साहस दिखाना चाहिए।

उनके मुताबिक, “जब तक पार्टी को जकड़े बैठे ‘गिद्धों’ को पहचाना और हटाया नहीं जाएगा, तब तक ऐसी बैठकों का कोई मतलब नहीं।”

हालांकि पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया गया, लेकिन इशारा तेजस्वी के करीबी सहयोगियों— राज्यसभा सांसद संजय यादव और पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल संभालने वाले रमीज़ की ओर माना जा रहा है।

Personal Setback भी जुड़ा है विवाद से

गौरतलब है कि रोहिणी आचार्य 2024 के लोकसभा चुनाव में सारण सीट से RJD टिकट पर चुनाव हार चुकी हैं। इसके बाद नवंबर 2024 में उन्होंने तेजस्वी यादव और उनके करीबी लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए परिवार से दूरी बना ली थी। वर्तमान में रोहिणी अपने पति और बच्चों के साथ Singapore में रह रही हैं

Family Politics या Party Reform?

RJD में अब सवाल ideology का नहीं, family dynamics vs political authority का बनता जा रहा है। एक तरफ चुनावी हार की समीक्षा, दूसरी तरफ घर के अंदर की सियासत— और बीच में कार्यकर्ता सोच रहे हैं, “Party सुधरे या पहले परिवार?”

मुंबई से पुणे तक भगवा मैप! BMC में BJP की एंट्री, MNS का सियासी मीटर डाउन

Related posts

Leave a Comment