
मंगलुरु की सड़कों से निकलकर सीधे एक फिल्मी सीन में पहुंचते हैं – जहां रात के अंधेरे में पुलिस छापेमारी करती है, और दरवाजा खुलता है सीधे एक “राजमहल” में!
ठग रोहन सलदान्हा, जो खुद को बिजनेस लोन और रियल एस्टेट डील्स का मास्टर बताते फिरते थे, असल में निकले ठगी का बेताज बादशाह। मंगलुरु पुलिस ने रात के वक्त जेपीनामोगारू इलाके में फिल्मी स्टाइल में उसके आलीशान घर पर छापा मारा और उसे धर दबोचा।
“चिराग के ‘243 सपना’ से NDA में कांपलसन!”
हॉलीवुड का सेट?
पुलिस जब अंदर दाखिल हुई तो आंखें फटी की फटी रह गईं। ऐसा लग रहा था जैसे “मिशन इम्पॉसिबल” या “रईस” की शूटिंग चल रही हो।
-
घर में बने थे गुप्त कमरे, जो किसी जादुई दरवाजे की तरह गायब हो जाते।
-
सजावटी पौधे – कीमत 3-5 लाख रुपये प्रति गमला!
-
विंटेज शराब और पुरानी शैम्पेन का स्टॉक, जैसे कोई बार नहीं बल्कि म्यूजियम हो!
-
हाई-टेक सीसीटीवी से लैस – जो अंदर आने वाले पर भी नज़र रखता और शायद भगवान से पहले देख लेता!
“Process Fee” में करोड़ों, Process ही फेक निकली
जांच में खुलासा हुआ कि रोहन सलदान्हा ने कारोबारी लोन और जमीन दिलाने के नाम पर 50 लाख से लेकर 4 करोड़ तक की “प्रोसेसिंग फीस” ली। पैसे मिलते ही वह प्रोसेस से ज्यादा गायबिंग स्किल दिखाता।

तीन महीनों में एक बैंक अकाउंट से 40 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ, यानी इस शख्स के Google Pay में भी शायद काले धन की EMI जाती होगी।
अब क्या? – सलदान्हा जेल और पुलिस को रील्स का कंटेंट मिला
अब पुलिस देख रही है कि 500 करोड़ के इस “Master Scam” की जड़ें कहां तक फैली हैं।
-
क्या इसमें मनी लॉन्ड्रिंग है?
-
और क्या सलदान्हा अकेला था या कोई Netflix-style गैंग है?
FIR दर्ज हो चुकी है और जांच चल रही है। इस केस को देखकर एक बात तो तय है — बॉलीवुड को अब राइटर्स की ज़रूरत नहीं, भारत के ठग खुद ही स्क्रिप्ट लेकर आ रहे हैं!
रियल एस्टेट नहीं, फुल रियल ड्रामा!
रोहन सलदान्हा का ये केस सिर्फ एक ठगी नहीं, बल्कि सदी का “फिल्मी स्कैम” है। अमीरों को उनकी लालच से लूटना, और खुद को फिल्मी विलेन + डिज़ाइनर आर्टिस्ट + स्ट्रैटेजिक प्लानर के रूप में पेश करना – वाकई, ठगी भी एक आर्ट है!
ED का बर्थडे बम: भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल हिरासत में
