Result 2025 घोषित: ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट cisce.org पर जारी

सैफी हुसैन
सैफी हुसैन

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज सुबह 11 बजे ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर घोषित कर दिए हैं। लाखों छात्र अब अपना स्कोरकार्ड ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

ICSE, ISC Result 2025 Highlights

  • ICSE Class 10th: 2.53 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया।

  • ISC Class 12th: लगभग 1 लाख छात्रों ने परीक्षा दी।

  • ICSE परीक्षा तिथि: 21 फरवरी से 28 मार्च 2025।

  • ISC परीक्षा तिथि: 12 फरवरी से 3 अप्रैल 2025।

How to Check CISCE Result 2025 on cisce.org

छात्र निम्नलिखित स्टेप्स का पालन कर अपने ICSE या ISC परीक्षा परिणाम देख सकते हैं:

  1. आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर जाएं।

  2. होमपेज पर “Results 2025” लिंक पर क्लिक करें।

  3. परीक्षा का चयन करें – ICSE (10वीं) या ISC (12वीं)।

  4. यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करें।

  5. सबमिट बटन पर क्लिक करें – रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

  6. चाहें तो PDF डाउनलोड करें या प्रिंट निकाल लें।

अगर Website Down हो तो? ऐसे चेक करें रिजल्ट DigiLocker से

वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में छात्र DigiLocker के ज़रिए भी परिणाम देख सकते हैं:

  1. digilocker.gov.in पर जाएं या मोबाइल ऐप खोलें।

  2. मोबाइल नंबर से लॉग इन करें और OTP के ज़रिए वेरिफाई करें।

  3. “Issued Documents” सेक्शन में जाएं।

  4. “CISCE” चुनें और परीक्षा टाइप (ICSE या ISC) के साथ रोल नंबर भरें।

  5. आपका रिजल्ट PDF फॉर्मेट में दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Note: DigiLocker अकाउंट आपके आधार या मोबाइल से लिंक होना चाहिए।

Revaluation और Compartment Exam Details

जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे रिवैल्युएशन (Re-Evaluation) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, जिन छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी है, उनके लिए परीक्षा जुलाई 2025 में आयोजित की जाएगी।

ICSE, ISC Result 2025 Direct Links

Related posts