
गोंडा के खिलाड़ियों के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है। राजधानी लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा (AGM) में राम बहादुर को एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट नियुक्त किया गया। साथ ही उन्हें गोंडा जनपद का प्रभारी भी बनाया गया है।
नेतृत्व की नई उम्मीद
इस बैठक में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, अध्यक्ष विराज दास, कार्यकारी अध्यक्ष नवनीत सहगल, सचिव जनरल डॉ. आनन्देश्वर पांडेय और कोषाध्यक्ष सैयद रफ़त मौजूद रहे। राम बहादुर के मनोनयन ने यह साफ कर दिया है कि गोंडा अब खेलों के क्षेत्र में नया इतिहास लिखने जा रहा है।
राम बहादुर की प्रतिबद्धता
राम बहादुर ने इस मौके पर कहा:
“गोंडा के खिलाड़ियों में अपार प्रतिभा है। उन्हें अवसर और मंच दिलाना मेरा संकल्प है। पूरे मनोयोग से खेलों को प्रोत्साहित करने का काम करूंगा।”
गोंडा में खेल प्रतिभाओं की बारी
खेल विशेषज्ञों का मानना है कि राम बहादुर का अनुभव और समर्पण गोंडा के युवाओं को आगे बढ़ने का मजबूत प्लेटफॉर्म देगा। अब उम्मीद की जा रही है कि यहां से राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभरेंगे।
खेल विकास की दिशा में मील का पत्थर
यह नियुक्ति न केवल गोंडा के खेलों को बढ़ावा देगी, बल्कि खेल इंफ्रास्ट्रक्चर, कोचिंग, और प्रतियोगिताओं की श्रृंखला को भी गति देगी। राम बहादुर के मार्गदर्शन में गोंडा का नाम अब प्रदेश के खेल मानचित्र पर और अधिक रोशन होगा।
गिल के बल्ले ने मैनचेस्टर में मचाया धमाल, सचिन का रिकॉर्ड किया पार