पाकिस्तानी बहन ने फिर भेजी पीएम मोदी को राखी, 30 साल पुराना रिश्ता

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

रक्षाबंधन आते ही जब देश भर में बहनें भाइयों की कलाई सजाने लगती हैं, उसी वक्त एक राखी सीमा पार से निकलती है — लेकिन ये कोई डाकघर वाली आम राखी नहीं, बल्कि दिल की डाक है।

कमर मोहसीन शेख, एक पाकिस्तानी मूल की बहन, जो अब अहमदाबाद की निवासी हैं, हर साल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने हाथों से बनाई गई राखी भेजती हैं।

कौन हैं पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन?

  • जन्म: कराची, पाकिस्तान

  • वर्तमान निवास: अहमदाबाद, भारत

  • पेशा: पेंटर, सामाजिक कार्यकर्ता

  • रिश्ता: पिछले 30 वर्षों से राखी का बंधन पीएम मोदी के साथ

कमर मोहसीन कहती हैं:

“जब मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, मैं एक आर्ट एग्ज़ीबिशन में मिली थी। उन्होंने मुझे बहन कहा… और बस वही दिन से रिश्ता बन गया।”

अब तो ये रिश्ता इतना मजबूत है कि अगर भारत-पाक मैच में मोदी जी आउट हो जाएं, तब भी ये बहन “Better luck next year, Bhaiya!” कहेगी।

पेंटिंग से राखी तक: प्यार की कला

कमर शेख ने बताया कि उन्होंने राखी अपने हाथों से बनाई है। ये सिर्फ एक धागा नहीं, इसमें प्यार, विश्वास और रिश्ते की हथकरघा डिलीवरी है।
इस राखी के साथ वो हर साल एक संदेश-पत्र भी भेजती हैं, जो राजनीति से ज़्यादा रिश्तेदारी की बात करता है।

जब दुनिया सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रही हो, तब ये बहन भाई को चुपचाप राखी भेजती है — बिना Reels, बिना Filters।

राजनीति में रिश्ते भी होते हैं?

सोचिए ज़रा — आज जब एक WhatsApp स्टेटस पर लोग 3 दिन बाद Unfollow कर देते हैं, तब एक पाकिस्तानी बहन 30 सालों से बिना किसी प्रचार के एक भारतीय प्रधानमंत्री को राखी भेजती है।

इसमें न कोई चुनावी पोस्टर है, न कोई स्पीच — सिर्फ भावना है, और वो भी Cross-Border Version।

Indo-Pak बॉन्डिंग का सॉफ्ट कॉर्नर?

जब दोनों देशों के रिश्तों में तनाव हो, तब कमर शेख जैसे लोग हमें याद दिलाते हैं कि सरहदें रिश्तों को नहीं रोक सकतीं
राखी की ये डोर बताती है कि कुछ नाते धर्म, जाति, सरहद से ऊपर होते हैं।

यानी अगर UNO नहीं जोड़ पाया, तो एक बहन का धागा जोड़ गया!

रक्षाबंधन पर जब आपकी बहन Amazon से राखी मंगवा रही हो, तब सोचिए कि कोई बहन हाथ से बनी राखी और भावनाओं की चिट्ठी के साथ अपने भाई तक प्यार भेज रही है।

शायद यही है वो “वसुधैव कुटुंबकम्”, जिसकी मिसाल पीएम मोदी हर मंच पर देते हैं — और जिसे उनकी एक पाकिस्तानी बहन हर साल चुपचाप निभा जाती है।

तेजस्वी यादव के 2 वोटर कार्ड से गरमाई बिहार की राजनीति

Related posts

Leave a Comment