
त्योहारों का मौसम आ रहा है और इसी के साथ आ रही है यात्रियों के लिए एक ज़बरदस्त खुशखबरी! Indian Railways ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई राउंड ट्रिप स्कीम लॉन्च की है, जिसमें आपको रिटर्न टिकट पर 20% की सीधी छूट मिलेगी।
स्कीम का फायदा किसे और कैसे मिलेगा?
रेलवे बोर्ड के अनुसार यह छूट उन यात्रियों को मिलेगी जो एक साथ आने-जाने का टिकट बुक करेंगे।
ध्यान रखने वाली बातें:
दोनों टिकट (आने और जाने) एक साथ बुक हों
यात्री की डिटेल्स एक जैसी होनी चाहिए
ट्रेनों की क्लास और स्टेशन जोड़ी (O-D Pair) एक जैसी होनी चाहिए
छूट किन तारीखों पर लागू होगी?
इस ऑफर का फायदा लेने के लिए रेलवे ने तारीखें तय कर दी हैं:
आने की यात्रा: 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025
वापसी की यात्रा: 17 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025
यह वही समय है जब लोग दिवाली पर घर जाते हैं और फिर वापसी में टिकट के लिए परेशान रहते हैं।
रिटर्न टिकट पर क्यों दी जा रही है छूट?
रेलवे बोर्ड का कहना है कि त्योहारों में टिकट की भारी डिमांड होती है। इस वजह से लोग वापसी की टिकट समय पर नहीं ले पाते। इस स्कीम का मकसद है:
एडवांस में रिटर्न टिकट बुकिंग को बढ़ावा देना
त्योहारों की भीड़ को मैनेज करना
यात्रियों की टेंशन कम करना
कहां से बुक करें ये टिकट?
इस स्कीम के तहत टिकट आप बुक कर सकते हैं:
-
IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप से
-
रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से
बस ध्यान रखें कि दोनों टिकट एक साथ और सभी शर्तों के साथ बुक होने चाहिए।
प्लान करें स्मार्ट यात्रा
अगर आप दिवाली पर घर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो ये ऑफर आपके लिए एक बढ़िया मौका है। अभी टिकट बुक करें और 20% तक की बचत करें। समय रहते रिटर्न टिकट लेने से न सिर्फ आपकी जेब बचेगी, बल्कि त्योहार की खुशी भी दोगुनी हो जाएगी!