
गोरखपुर से आई है एक ऐसी खबर, जिसे पढ़कर आप कहेंगे – “दहेज भी मांगो, और फिर पत्नी को चुड़ैल भी कहो? ये तो टोटल धोखा है!”
आजाद-मौलाना की मुलाकात: यूपी में एक नया सियासी तूफान आ सकता है!
26 अप्रैल 2024 को गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र की महिला की शादी रेलवे में कार्यरत दीपक यादव से हुई थी। लेकिन शादी के तीसरे ही दिन, प्यार-व्यार छोड़, पति महोदय को पत्नी में “सुपरनैचुरल लुक्स” दिखने लगे।
‘तुम्हारी शक्ल चुड़ैल जैसी है’ – प्रेम की परिभाषा का नया रूप
तहरीर के अनुसार, पति ने पत्नी के चेहरे पर थूकते हुए कहा – “तुम चुड़ैल लगती हो! मैं रेलवे में हूं, दहेज में कार चाहिए। तभी पत्नी मानूंगा।”
अब जनाब को लगता है कि रेलवे की नौकरी के साथ BMW चाहिए और बहू ब्यूटी क्वीन। और अगर ये न मिले, तो सीधे “तलाक लो” का फरमान।
9 लाख कैश, गहने और घरेलू सामान – फिर भी डिमांड जारी!
महिला पक्ष ने शादी तय करते वक्त 9 लाख रुपये, गहने और घरेलू सामान भेंट किया था। लेकिन दीपक बाबू की चॉइस कुछ ज़्यादा ही हाई-स्टैंडर्ड निकली।
शादी के कुछ ही दिन बाद पति ने कहा – “तुम मेरी नॉमिनी नहीं बन सकतीं, क्योंकि तुम सुंदर नहीं हो।”
रेलवे की नॉमिनी फॉर्म में भी प्यार की जगह ‘लुक्स’ चेक किए जा रहे हैं!
मारपीट, बेघर और थाने की चौखट – दुल्हन बनी शिकायतकर्ता
जब महिला ने अपने माता-पिता को जानकारी दी, तब 31 मार्च को उसे बुरी तरह पीटकर घर से निकाल दिया गया। अब महिला ने एम्स थाने में पति, सास-ससुर और अन्य पर केस दर्ज कराया है।
सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने कहा – “तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।”
‘सास-ससुर मिलकर फैमिली ड्रामा नहीं, हॉरर सीरीज बना रहे थे?’
कहते हैं विवाह एक पवित्र रिश्ता है – पर जब उसमें “चुड़ैल, दहेज और धमकी” घुस जाए, तो वो रिश्ता डरावनी सीरीज़ जैसा बन जाता है।
शादी के कार्ड में लिखा था “सात जन्मों का साथ” – लेकिन जनाब तो तीसरे दिन ही “सात गालियों और तलाक” की बात पर उतर आए।
यह घटना एक गंभीर सामाजिक समस्या को उजागर करती है – दहेज प्रथा और महिला उत्पीड़न। जहां लड़की के चरित्र से ज़्यादा, चेहरे और कार को तवज्जो दी जाती है। अब देखना ये है कि कानून इस ‘रेलवे बॉय’ को किस स्टेशन पर रोकेगा?