राहुल गांधी का मोदी पर ट्रंप वार: “डरो मत मोदी जी, जवाब दो!”

Ajay Gupta
Ajay Gupta

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस बार सीधे अमेरिकी ट्रंप के नाम पर पीएम नरेंद्र मोदी पर वार किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा — “एक के बाद एक देश में ट्रंप मोदी का अपमान कर रहे हैं… अब तो डर छोड़िए मोदी जी, जवाब दीजिए।”

राहुल ने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप ने फिर कहा कि उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए मोदी को व्यापार का डर दिखाया था” — सात विमान गिराने की बात भी ट्रंप ने दोहराई।
अब कांग्रेस के युवराज बोले — “मोदी जी, अब जवाब देने का टाइम आ गया है, डरने का नहीं।”

दक्षिण कोरिया का ‘ट्रंप ट्विस्ट’

राहुल गांधी का इशारा ट्रंप के साउथ कोरिया वाले बयान की तरफ था — जहाँ ट्रंप ने मज़ाकिया लहज़े में कहा कि “मोदी को मैंने व्यापार रोकने की धमकी दी थी, तभी उन्होंने रुकने का फैसला किया।”
अब राहुल का व्यंग्यी तीर — “हर देश में मोदी का अपमान?”

बिहार में राहुल का रौद्र रूप

बिहार की रैली में राहुल बोले — “मोदी ट्रंप से डरते हैं! अगली बार बिहार आएँ तो जनता से कहें — ट्रंप झूठ बोल रहे हैं!”

और फिर डेटा सस्ता मुद्दा भी जोड़ दिया — “डेटा सस्ता किया ताकि नौजवान मीम्स में उलझे रहें, वरना पीएम हाउस के बाहर धरना लग जाता!”

अब तो खुश हो जाओ बाबूजी! आने वाला है 8वां वेतन आयोग का बोनस झोंका

Related posts

Leave a Comment