पुतिन के आवास पर कथित ड्रोन हमले पर PM Modi ने जताई गहरी चिंता

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक आवास पर कथित ड्रोन हमले की खबरों के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल तेज हो गई है। इस पूरे घटनाक्रम पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ‘गहरी चिंता’ जताई है।

PM Modi का एक्स (X) पर बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा— “रूस के राष्ट्रपति के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों को लेकर हम काफी चिंतित हैं।”

उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि मौजूदा हालात में कूटनीतिक प्रयास ही संघर्ष समाप्त करने का सबसे प्रभावी माध्यम हैं।

शांति की अपील, टकराव से बचने की सलाह

पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा— “जारी diplomatic efforts ही शांति हासिल करने का सबसे असरदार रास्ता हैं। हम सभी पक्षों से अपील करते हैं कि वे ऐसे किसी भी कदम से बचें जो शांति की कोशिशों को नुकसान पहुंचा सकता है।”

यह बयान भारत की balanced foreign policy और peace-first approach को दर्शाता है।

रूस का आरोप, यूक्रेन का इनकार

रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने पुतिन के एक आवास पर ड्रोन हमला किया। हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया।

ज़ेलेंस्की का पलटवार

ज़ेलेंस्की ने इसे “रूस का जाना-पहचाना झूठ” बताते हुए कहा कि यह दावा— यूक्रेन पर हमले जारी रखने का बहाना है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को mislead करने की कोशिश है।

“रूस ऐसे आरोप लगाकर युद्ध को正 ठहराने की कोशिश करता है” — ज़ेलेंस्की

वैश्विक राजनीति में बढ़ता तनाव

इस कथित ड्रोन अटैक की खबर ऐसे समय आई है जब रूस-यूक्रेन युद्ध पहले ही तीसरे साल में प्रवेश कर चुका है। पश्चिमी देशों और रूस के बीच तनाव चरम पर है। भारत लगातार peace mediation की भूमिका निभाने की कोशिश कर रहा है।

जहां दुनिया ड्रोन उड़ाने में आगे बढ़ रही है, वहीं भारत अब भी शांति के संदेश भेज रहा है। शायद यही वजह है कि भारत बोलता है कम, सुना जाता है ज़्यादा।

जेल से जमानत तक: Kuldeep Sengar की वापसी ने बढ़ाया UP का सियासी पारा

Related posts

Leave a Comment