
भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने पर आज दिल्ली में एक हाई-प्रोफाइल मुलाकात होने जा रही है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 6.30 बजे दिल्ली पहुंचे, और उनका स्वागत करने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल गुलाब लेकर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
(कूटनीति में लाल गुलाब का अर्थ—“चलो आज मीटिंग शांतिपूर्ण तरीके से ही हो जाए…”)
रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है। पिछली बार वो भारत 6 दिसंबर 2021 में आए थे—यानि 4 साल बाद फिर वही “Modi-Putin Bromance” रीलोडेड।
पुतिन का विमान भारत की एयरस्पेस में, दिल्ली में Security-On-Steroids मोड
जैसे ही पुतिन का स्पेशल प्रेसिडेंशियल एयरक्राफ्ट भारत की एयरस्पेस में एंट्री हुआ— दिल्ली की हवा में अचानक “वैश्विक महाशक्ति वाला माहौल” महसूस होने लगा।
पालम एयरपोर्ट पर रेड-कार्पेट और गोल्ड-स्टैंडर्ड सिक्योरिटी पहले से तैयार थी।
मोदी-पुतिन एक ही कार में—कूटनीति नहीं, ‘Buddy Movie’ का सीन!
सूत्रों के अनुसार— पुतिन के उतरते ही पीएम मोदी उनके साथ एक ही कार में लोक कल्याण मार्ग तक जाएंगे। मतलब, दुनिया को subtle message: “भारत-रूस दोस्ती में GPS rerouting नहीं होता।”
आज रात पीएम निवास पर प्राइवेट डिनर भी होगा।
(डिप्लोमेसी का असली मसाला—डिनर टेबल पर ही पकता है!)
क्या-क्या हो सकता है इस दौरे में?
सूत्र बता रहे हैं कि दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हो सकते हैं—
S-400 मिसाइल सिस्टम की नई खरीद
भारत की डिफेंस शॉपिंग लिस्ट में ये टॉप पर है।

रणनीतिक तकनीकी सहयोग
IT, ऊर्जा, रक्षा, स्पेस—सब पर बात होगी।
युद्ध का असर और भारत-रूस समीकरण
यूक्रेन युद्ध के बाद यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।
25 Years of Strategic Partnership: इतिहास फिर खुद को दोहरा रहा है
साल 2000 में पुतिन और अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस रणनीतिक साझेदारी की नींव रखी थी— 2025 में मोदी-पुतिन उसी घर की दोबारा मरम्मत और अपग्रेड के मूड में दिख रहे हैं।
भारत-रूस रिश्ते भले बदलती दुनिया में कई करवटें ले चुके हों, पर यह दौरा साबित करता है— रिश्ते ठंडे कभी नहीं हुए, बस गर्म चाय की तरह कभी-कभी भाप कम हो जाती है।
दिल्ली में ‘डिप्लोमैटिक मौसम’ सुहाना
पुतिन के स्वागत के साथ दिल्ली का राजनीतिक तापमान एक बार फिर हाई हो गया है। आज की मोदी-पुतिन मीटिंग केवल मुलाकात नहीं,
भारत-रूस रिश्तों का री-कैलिब्रेशन है।
Hello UP Instagram Page को मिली बेपनाह मोहब्बत: फैमिली हुई गार्डन-गार्डन!
