रेव पार्टी में ‘DJ वाले बाबू’ के साथ एकनाथ खडसे के दामाद भी रंगे हाथ धराए

भोजराज नावानी
भोजराज नावानी

पुणे के खराड़ी इलाके की रात शनिवार को कुछ ज्यादा ही “हाई” हो गई जब पुलिस ने रैडिसन होटल के पीछे एक गेस्ट हाउस में चल रही रेव पार्टी पर धावा बोल दिया। पार्टी में डीजे की धुन पर थिरकते मेहमानों को अंदाजा भी नहीं था कि अगली बीट “DJ वाले बाबू” नहीं, बल्कि “PSI वाले बाबू” की होगी!

गुप्त सूचना से खुली VIP नशेबाजों की पोल

गेस्ट हाउस ‘स्टे बर्ड’, जहां ये पार्टी चल रही थी, किसी आम नशेबाजों का अड्डा नहीं बल्कि हाई-प्रोफाइल लोगों का ठिकाना बन गया था। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद जब टीम वहां पहुंची, तो हर कोना नशे से गुलजार और हुक्कों से धुआं-धुआं था।

कौन-कौन फंसे हैं?

गिरफ्तार लोगों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। सबसे चौंकाने वाली बात ये कि इनमें एक नाम है प्रांजल केवलकर का — जो पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद और राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) की महिला प्रदेश अध्यक्ष रोहिणी खडसे के पति हैं।
सिर्फ यही नहीं, एक महिला विधायक के पति और सट्टेबाजी के चर्चित नाम निखिल पोपटानी का नाम भी इस ‘हाई-स्पिरिटेड’ पार्टी से जुड़ता नजर आ रहा है।

जब्त माल: पार्टी नहीं, नशे का मेला

छापे में बरामद हुआ मादक पदार्थ, शराब की बोतलें, हुक्के और “टैलेंटेड” लोग — पुलिस ने सबको रंगे हाथों पकड़ लिया। सूत्रों की मानें तो वहां ‘After Party’ का मूड था, लेकिन अब सबकी पार्टी ‘Inside Custody’ मोड में शिफ्ट हो गई है।

पुलिस की अगली प्लेलिस्ट: सप्लायर कौन है?

पुलिस अब नशे के सामान के स्रोत और नेटवर्क की तहकीकात में जुटी है। सूत्रों के अनुसार, कुछ बड़े नाम अभी पर्दे के पीछे हैं, लेकिन रील्स की तरह उनकी सच्चाई भी जल्द वायरल हो सकती है।

जब नेता के रिश्तेदार भी DJ की धुन पर झूमते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ जाएं, तो समझिए पार्टी नहीं, पॉलिटिक्स का भी नया ट्रैक चालू हुआ है। देखना ये है कि अगला ‘Bass Drop’ किस VIP पर पड़ता है!

ए नीतीश बाबू! अब सफाई में भी पॉलिटिक्स झाड़ दिहनी

Related posts

Leave a Comment