
बिहार का चुनावी पारा अब पटना की धूप से भी तेज़ हो चुका है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने एनडीए के चुनावी वादों पर तीखा वार किया है।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा — “अब तक महिलाओं को रोज़गार क्यों नहीं मिला? अब चुनाव आया तो वादा याद आ गया?”
प्रियंका के इस बयान ने बिहार की राजनीति में नई हलचल मचा दी है। एनडीए के ‘महिला सशक्तिकरण’ कार्ड पर उन्होंने करारा कटाक्ष किया और कहा कि “महागठबंधन की सरकार ज़रूर बनेगी — जनता सब देख रही है।”
एनडीए का वादा और कांग्रेस का वार
एनडीए ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को रोजगार देने, स्टार्टअप और सुरक्षा योजनाओं के वादे किए हैं।
लेकिन प्रियंका गांधी ने इसे “घोषणा नहीं, माफीनामा” बताते हुए कहा — “जब सत्ता में थे, तब नीतीश जी को महिलाओं का ध्यान नहीं था क्या?”
प्रियंका का बिहार दौरा: रैलियां और रणनीति
शनिवार को प्रियंका गांधी बेगूसराय के बछवाड़ा और खगड़िया के बेलदौर में जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस इस बार युवाओं और महिलाओं पर फोकस कर रही है।

बिहार में इस वक्त सियासी बयान ऐसे उड़ रहे हैं जैसे दीवाली में पटाखे — बस फर्क इतना है कि कुछ आवाज़ करते हैं, कुछ बस धुआं छोड़ते हैं।
लखनऊ के लाल सचिन पांडे ला रहे हैं Star Plus पर ‘तोड़ कर दिल मेरा’-असली प्रेम कहानी
