पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार: सेंट पीटर स्क्वायर में उमड़ा जनसैलाब, कौन शामिल हुआ देखें लिस्ट

हुसैन अफसर
हुसैन अफसर

कैथोलिक चर्च के आध्यात्मिक स्तंभ पोप फ्रांसिस को विदाई देने के लिए वेटिकन बना विश्व शोक का केंद्र — अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर रूसी मंत्री तक हुए शामिल। वेटिकन सिटी के प्रतिष्ठित सेंट पीटर स्क्वायर में आज सुबह स्थानीय समयानुसार 10 बजे पोप फ्रांसिस के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार हुआ।
कार्डिनल जियोवानी बतिस्ता ने इस ऐतिहासिक समारोह की अगुवाई की, जिसमें दुनियाभर से हजारों श्रद्धालु और 170 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

लखनऊ शहर बन रहा गैरकानूनी रूप से विदेशी नागरिकों के ठहरने का अड्डा

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

पोप के पार्थिव शरीर को बुधवार से शुक्रवार सुबह तक सेंट पीटर चर्च में जनता के दर्शन के लिए रखा गया था। इस दौरान 1.3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।
यह दृश्य साबित करता है कि पोप फ्रांसिस केवल ईसाई समुदाय ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए एक प्रेम, करुणा और शांति के प्रतीक थे।

विश्व नेता हुए शामिल

इस ऐतिहासिक अंतिम संस्कार में कई प्रमुख वैश्विक नेता शामिल हुए, जिनमें शामिल हैं:

डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप

एंटोनियो गुटेरेस, संयुक्त राष्ट्र महासचिव

इमैनुएल मैक्रों, फ्रांस के राष्ट्रपति

वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति

सर्जियो मटेरेला व प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी

कीर स्टारमर, ब्रिटिश प्रधानमंत्री

राजा फेलिप और रानी लेटिज़िया, स्पेन

माइकल डी. हिगिंस, आयरिश राष्ट्रपति

लूला दा सिल्वा, ब्राजील

जेवियर मिग्लियो, अर्जेंटीना

फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर, फिलीपींस

रूस का प्रतिनिधिमंडल ओल्गा ल्यूबिमोवा (संस्कृति मंत्री) के नेतृत्व में

नज़ाकत अली बने देवदूत : पहलगाम आतंकी हमले में बचे कुलदीप ने सुनाई दहशत भरी दास्तान

‘पोप ऑफ पीस’

पोप फ्रांसिस, जिन्होंने कैथोलिक चर्च को आधुनिक दुनिया के साथ जोड़ते हुए गरीबों, प्रवासियों और पर्यावरण के पक्ष में खुलकर आवाज़ उठाई — आज उन्हें विदाई देते समय दुनिया एकजुट दिखाई दी। यह अंतिम संस्कार एक धार्मिक आयोजन से कहीं ज्यादा, वैश्विक एकता और करुणा का उत्सव बन गया।

Related posts