Pope Election: अगला पोप कौन? चर्च के ‘पवित्र बिग बॉस’ में चल रही सबसे शांत कंटेस्ट!

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

न तो ट्विटर पोल होता है, न ही वोटिंग एप…यहां चुना जाता है पोप, लेकिन ईश्वरीय प्रेरणा से! Pope Election कोई रियलिटी शो नहीं है, मगर फिर भी पूरी दुनिया की निगाहें इस पर होती हैं – और चर्च का सबसे गोपनीय ‘शो’ यही होता है!

You may also like:UP में IAS की बड़ी सर्जरी! 33 अफसरों के तबादले, वाराणसी से भदोही तक हलचल!

क्या होता है पापाबिले?

पोप के लिए जो “Strong Contenders” माने जाते हैं, उन्हें कहते हैं PAPABILE – यानी “भाई ये बन सकता है पोप!”

अब आइए जानें कौन-कौन से कार्डिनल इस बार चर्च की Most Sacred Shortlist में शामिल हैं:

1. कार्डिनल पीटर एर्दो (Hungary)

यूरोपियन कार्डिनलों के चहेते, अफ्रीकी चर्च से अच्छे रिलेशन। अगर चुने गए तो चर्च बोलेगा: “Budapest से Blessings!”

2. कार्डिनल रेनहार्ड मार्क्स (Germany)

नाम सुनकर मार्क्सवाद याद आ गया? लेकिन ये मार्क्स Vatican के Budget Boss रह चुके हैं। चर्च बोलेगा: “फाइनेंसर भी, फादर भी!”

3. कार्डिनल मार्क ओउलेट (Canada)

थोड़े old school और थोड़े cool-headed, यानी फ्रांसिस के उलट – लैटिन अमेरिका से बढ़िया कनेक्शन। पोप बनें तो टोरंटो बोलेगा: “Holy Maple!”

4. कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन (Italy)

नाम भी इटालियन, स्टाइल भी। Vatican bureaucracy को चलाना इनके बाएं हाथ का खेल है। बस पादरी वाला “real field experience” थोड़ा missing है।

5. कार्डिनल रॉबर्ट प्रीवोस्ट (USA-Peru connection)

Born in Chicago, पर कैथोलिक कर्मभूमि रही पेरू। फ्रांसिस की नजरों में खास रहे हैं, और रोम बुलावा भी मिल चुका है। अगर बनें पोप, तो अमेरिका बोलेगा: “Finally, हमारे भी नंबर आ गए!”

6. कार्डिनल रॉबर्ट सारा (Guinea)

अफ्रीकी पोप की चाह रखने वालों की पहली पसंद। थोड़े कड़े विचार वाले, लेकिन चर्च के परंपरावादी धड़े के हीरो।

7. कार्डिनल लुइस टैगले (Philippines)

एशियाई कार्डिनल, फ्रांसिस के फेवरेट और Global South के बड़े प्रतिनिधि। Catholic ट्विटर बोलेगा: “Asian Century begins!”

8. कार्डिनल माटेओ जुप्पी (Italy)

बोलोग्ना के बिशप, चर्च के गांधी कहे जाते हैं। शांत, सहनशील और आधुनिक सोच वाले। अगर बने पोप – तो चर्च बोलेगा: “नया युग शुरू!”

तो अगली बार जब आप टीवी पर धुआं निकलता देखें और Vatican की घंटियां बजें, तो समझिए… चर्च को नया CEO मिल गया है –लेकिन स्वर्ग से अपॉइंटमेंट लेके! अब देखना ये है – कौन बनता है Next Rock Star in Robes!

You may also like:IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 39 रन से हराया | गिल-सुदर्शन की पार्टनरशिप का जलवा

Related posts

Leave a Comment