बीकानेर में गरजे PM मोदी: जो सिंदूर मिटाने निकले थे, अब मिट्टी में मिल चुके हैं

हुसैन अफसर
हुसैन अफसर

बीकानेर की तपती दोपहर और उत्साही जनसमूह के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण न सिर्फ़ गरमजोशी से भरा था, बल्कि उसमें आत्मविश्वास और आक्रामक राष्ट्रवाद की स्पष्ट झलक थी। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए कहा कि — “22 तारीख को हमला हुआ और 22 मिनट में जवाब दे दिया गया!”

राजनीति की असली फिल्म: नेता गुप्त दोस्त, समर्थक खुले दुश्मन!

उन्होंने यह भी जोड़ा कि— “जो सिंदूर मिटाने निकले थे, अब मिट्टी में मिल चुके हैं।” उनकी यह टिप्पणी सीधे-सीधे पाकिस्तान को लेकर थी। पीएम ने बताया कि तीनों सेनाओं को खुली छूट दी गई थी, और उन्होंने मिलकर दुश्मन को ऐसा जवाब दिया जिसे वह भूल नहीं पाएंगे।

‘सिंदूर’ से ‘सजग भारत’ तक का सफर

पीएम मोदी ने 22 अप्रैल की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर महिलाओं की मांग का सिंदूर उजाड़ा। उन्होंने कहा, “गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन वो 140 करोड़ देशवासियों के दिलों को छलनी कर गईं।” देश ने एकजुट होकर जवाब देने का संकल्प लिया और हमारी सेनाओं ने उस संकल्प को चरितार्थ किया।

रेलवे विकास: वंदे भारत से बुलेट ट्रेन तक

पीएम मोदी ने देश की रेलवे प्रगति पर भी बड़ा ज़िक्र किया:

  • 1300+ रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के रूप में आधुनिक बनाया जा रहा है

  • 100 से अधिक स्टेशन पहले ही बन चुके हैं

  • 70 से अधिक रूटों पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं

  • मालगाड़ियों के लिए विशेष पटरियाँ, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम जारी

  • स्थानीय कला और विरासत को स्टेशनों के डिज़ाइन में शामिल किया गया (जैसे मांडलगढ़ और मधुबनी)

उन्होंने कहा, “विकास भी, विरासत भी – यही है अमृत भारत स्टेशन की आत्मा।”

नई ट्रेन को हरी झंडी और विकास योजनाओं की झड़ी

रैली के दौरान पीएम मोदी ने बीकानेर से मुंबई तक एक नई ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। इसके साथ ही बिजली, जल और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया।

बीकानेर की यह रैली प्रधानमंत्री मोदी की दोहरी नीति को दर्शाती है — एक ओर राष्ट्रीय सुरक्षा पर सख्त रुख और दूसरी ओर इन्फ्रास्ट्रक्चर को गति देने वाली योजनाएं। यह भाषण आगामी चुनावों की पृष्ठभूमि में जनता तक एक सशक्त संदेश के रूप में गया है।

तूफान बना कहर तो एक्शन में आए योगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Related posts