दुनिया में नंबर 1, अब UK में भी होगा ‘मेड इन इंडिया’ का जलवा

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

बीजेपी मुख्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक और रिकॉर्ड का ऐलान किया—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4,078 दिन पूरे कर लिए हैं, और इस मुकाम पर अब वो नेहरू जी के बाद लगातार सबसे लंबे समय तक पीएम रहने वाले नेता बन चुके हैं। अब यही बचा है कि टाइम मैगज़ीन की कवर स्टोरी बने – “The Man Who Outsat History!”

मोदी जी: अब सिर्फ भारत नहीं, दुनिया के भी ‘प्यारे’ हैं!

इंटरनेशनल सर्वे में पीएम मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया है। ये वही लोग हैं जो पहले “फकीर” समझते थे, अब उनके फैशन और फॉरेन पॉलिसी दोनों के दीवाने हैं। और हां, 27 ग्लोबल अवॉर्ड भी – अब तो शेल्फ बढ़ानी पड़ेगी घर में!

भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौता: “बिकेगा नहीं, चमकेगा इंडिया”

पीयूष गोयल ने कहा कि हाल ही में भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता (FTA) भारत के लिए गेमचेंजर है। इससे भारत के प्रोडक्ट्स ब्रिटेन के बाजारों में “सिर्फ घुसेंगे नहीं, राज भी करेंगे!” इस डील से जहां भारतीय कारोबारियों को बूस्ट मिलेगा, वहीं ब्रिटेन में ‘बटर चिकन इम्पोर्ट’ को भी नैतिक समर्थन मिलेगा।

FTA से भारत को क्या मिलेगा? – मुनाफा ही मुनाफा

  • भारतीय वस्तुओं और सेवाओं को ब्रिटिश बाजार में प्राथमिकता

  • छोटे व्यापारियों के लिए एक्सपोर्ट का रास्ता साफ

  • मेड इन इंडिया को मिलेगा इंटरनेशनल ब्रांडिंग

  • रोजगार और इन्वेस्टमेंट में वृद्धि

बस अब देखना ये है कि “मेड इन UK” को कितना टेंशन होता है इस डील से।

राजनीतिक सन्देश साफ है – काम भी कर रहे हैं और वाहवाही भी मिल रही है

बीजेपी इस उपलब्धि को राजनीतिक तौर पर भी भुना रही है और क्यों ना हो? जब दुनिया कह रही है ‘मोदी इज़ ग्लोबल ब्रांड’, तो देश में “सेल्फी विद पीएम” का नया ट्रेंड शुरू हो सकता है।

पीयूष गोयल का यह बयान न सिर्फ सरकार की नीतियों पर आत्मविश्वास दिखाता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की स्थिति मजबूत होने का संकेत भी है। अगर सब कुछ ऐसे ही चलता रहा, तो अगला एक्सपोर्ट आइटम शायद ‘राजनीतिक स्थिरता’ हो जाए।

क़ानून के मंदिर में बारूद की पूजा! – ईरान की अदालत पर आतंकी कहर

Related posts

Leave a Comment