लंदन में पीएम मोदी बोले – अंग्रेज़ी भी चलेगी, चिंता न करें

Ajay Gupta
Ajay Gupta

लंदन के एयर ठंडे थे लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस गरमजोशी से भरी थी। 24 जुलाई की शाम, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर जब साझा मंच पर आए तो माहौल राजनीतिक कम, कॉफी-शॉप बातचीत जैसा लग रहा था।

“चिंता मत कीजिए… अंग्रेज़ी चल सकती है”

जब पत्रकार भाषा को लेकर थोड़े झिझकते दिखे, तो पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा –    “चिंता मत कीजिए, हम बीच-बीच में अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।”

ब्रिटिश पीएम स्टारमर हँसते हुए बोले –
“मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं।”

इस पर प्रेस वालों ने राहत की सांस ली:
“चलो, आज ट्रांसलेटर नहीं तो टेंशन भी नहीं।”

क्रिकेट की भाषा में कूटनीति, बैट स्ट्रेट रखने का वादा

मोदी ने बात को क्रिकेट में कवर ड्राइव की तरह स्टाइलिश मोड़ देते हुए कहा –

“कभी-कभी स्विंग होती है, चूक भी होती है, लेकिन हम सीधा बल्ला चलाते हैं।” वो बोले कि भारत-ब्रिटेन की साझेदारी एक हाई स्कोरिंग पार्टनरशिप है। इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम को जोड़ते हुए बोले – “क्रिकेट सिर्फ़ खेल नहीं, जुनून है – और हमारी साझेदारी का प्रतीक भी।”

आतंकी हमलों पर दो टूक: “लोकतंत्र के दुश्मन बर्दाश्त नहीं”

मोदी ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए बताया कि पीएम स्टारमर ने हमले की कड़ी निंदा की है।
साथ ही दोनों नेताओं ने इस पर सहमति जताई कि:

“लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने वालों को जवाबदेह ठहराना होगा।”

यानि, आतंकवाद पर नो टॉलरेंस और भाषाई सहजता पर फुल टॉलरेंस!

FTA पर नर्म मिज़ाज, सख़्त इरादा

हालाँकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में FTA (Free Trade Agreement) को लेकर बड़ा ऐलान नहीं हुआ, लेकिन बॉडी लैंग्वेज से दोनों नेता ‘पिच पर टिके रहने’ के मूड में दिखे। मोदी का इशारा साफ था:

“हम फ्री ट्रेड के लिए तैयार हैं, लेकिन डक पर आउट नहीं होंगे।”

क्रिकेट, कंट्रोल और कॉन्फिडेंस से भरी कॉन्फ्रेंस

भारत और ब्रिटेन की इस मुलाक़ात में भाषा की बाधा नहीं, “बॉन्डिंग” का माहौल था। एक तरफ “हम अंग्रेज़ी में भी चले लेंगे”, दूसरी तरफ “सीधी बात, बिना बाउंसर”

कूटनीति की पिच पर दोनों ही नेता आज बल्लेबाज़ कम, स्ट्रेट ड्राइव मास्टर लगे।

बीजेपी को चुनौती देंगे स्टालिन, बोले- मेरे रहते नहीं लहराएगा भगवा

Related posts

Leave a Comment