Nimisha Priya, ट्रंप टैरिफ, तेल-हथियार खरीद- विदेश नीति MEA का बयान

हुसैन अफसर
हुसैन अफसर

भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस में निमिषा प्रिया की फांसी, ईरान के साथ तेल व्यापार, और अमेरिका के प्रतिबंधों व ट्रंप के बयानों पर स्पष्ट रुख रखा।

निमिषा प्रिया की फांसी: अभी फाइनल नहीं, लेकिन फांसी टली है

रणधीर जायसवाल ने कहा –

भारत सरकार की कोशिशों के चलते फांसी की सजा टली है। यह एक बेहद पेचीदा मामला है। हम निमिषा के परिवार के संपर्क में हैं और अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी मिल रहा है।”

उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि संवेदनशीलता बनाए रखें और इस केस को “Breaking नहीं, Balanced Coverage” दें।

ईरान-भारत व्यापार पर अमेरिका के प्रतिबंध: ‘देख-समझकर जवाब देंगे’

अमेरिका ने कुछ भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए हैं जो ईरान से व्यापार कर रही हैं। इस पर MEA ने कहा:

हमने नोट किया है, और इस पर गहराई से विचार हो रहा है। भारत अपनी संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखकर फैसले लेगा।”

इस जवाब में डिप्लोमेसी का Decaf दिखा — ठंडा, सधा हुआ और पूरी दुनिया को सुनाई दे, ऐसा।

भारत-अमेरिका संबंध: ट्रंप भले कुछ भी बोलें, रणनीतिक साझेदारी बनी रहेगी

जब डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर सवाल हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि “भारत एक दिन पाकिस्तान से तेल खरीद सकता है” – MEA प्रवक्ता ने बस इतना कहा:

इस पर मेरी कोई टिप्पणी नहीं है।

लेकिन आगे स्पष्ट किया कि भारत-अमेरिका के बीच की कॉम्प्रिहेंसिव ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप मजबूत है और दोनों देश साझेदारी बढ़ाने पर केंद्रित हैं।

“साझेदारी ट्विटर पोस्ट से नहीं, दशकों की रणनीति से चलती है।”

कूटनीति में शब्द नहीं, संकेत चलते हैं

  • निमिषा प्रिया मामले में भारत पूरी तरह एक्टिव है

  • अमेरिकी प्रतिबंधों पर भारत सतर्क लेकिन निर्णायक रहेगा

  • ट्रंप के बयान पर ‘No Comment’ — लेकिन रिश्ते मज़बूत

“MEA की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनकर ऐसा लगा – भारत ने सब जवाब दिए… बिना कुछ कहे!”

एटकिंसन ने किया वार – 224 पर सिमटी इंडिया की ‘बल्लेबाज़ी कथा’

Related posts

Leave a Comment