
भोजपुरी सिनेमा के Power Star पवन सिंह एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं। वजह—उनके द्वारा किया गया दावा कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकियां मिल रही हैं।
यह दावा ऐसे वक्त सामने आया, जब वह 7 दिसंबर को सलमान खान के शो ‘Bigg Boss 19’ के ग्रैंड फिनाले में नजर आए।
बिश्नोई गैंग की सफाई, ऑडियो वायरल
अब इस पूरे मामले पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सफाई आई है। गैंग से जुड़े बताए जा रहे हरि बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो मैसेज जारी कर कहा कि—“पवन सिंह को गैंग की तरफ से कोई कॉल, कोई मैसेज और कोई धमकी नहीं दी गई है।”
ऑडियो के वायरल होते ही मामला और ज्यादा हॉट टॉपिक बन गया है।
सुरक्षा या सुर्खियां? उठे सवाल
हरि बॉक्सर ने अपने ऑडियो में यह भी कहा कि— पवन सिंह शायद सिक्योरिटी लेने के उद्देश्य से यह बयान दे रहे हों। गैंग का नाम बेवजह घसीटा जा रहा है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराना भी गलत बयानबाज़ी का हिस्सा है। गैंग का दावा है कि इस पूरे मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
विवादित बयान ने बढ़ाया बवाल
ऑडियो में एक लाइन ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी, जब हरि बॉक्सर ने कहा— लॉरेंस बिश्नोई गैंग जो करता है, खुलेआम करता है। धमकी नहीं देता।”
यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों के बीच बहस छिड़ गई कि यह सफाई है या दबाव की राजनीति।

पवन सिंह को क्या मिली थी धमकी?
गौरतलब है कि 6 दिसंबर को खबर आई थी कि पवन सिंह को धमकी भरे मैसेज मिले हैं, जिनमें— कुछ काम बंद करने की बात। सलमान खान के साथ काम न करने की चेतावनी का जिक्र था।
उस वक्त पवन सिंह मुंबई में मौजूद थे और अगले ही दिन बिग बॉस के फिनाले में दिखाई दिए।
समझिए मामला
आज के दौर में— स्टार पावर- गैंग नेम- सोशल मीडिया ऑडियो तीनों मिल जाएं, तो TRP अपने आप बन जाती है। अब सवाल ये नहीं कि धमकी किसने दी— सवाल ये है कि फायदा किसे मिला?
Pakistan: ISI के Ex-Boss को 14 साल! आखिर इतनी जल्द बाजी क्यों?
