Patna NEET Student Death: अब मामला Accident नहीं

Ajay Gupta
Ajay Gupta

पटना में मेडिकल की पढ़ाई कर रही NEET छात्रा गायत्री कुमारी की रहस्यमयी मौत अब पूरी तरह क्राइम जांच के दायरे में आ चुकी है।
शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन हिंसा की पुष्टि होने के बाद मामला और गंभीर हो गया है।

इसी के बाद बिहार सरकार ने Special Investigation Team (SIT) का गठन किया है और DGP खुद पूरे केस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Postmortem Report ने बदली केस की दिशा

यह मामला इसलिए भी संवेदनशील बन गया है क्योंकि प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट में यौन हिंसा का कोई स्पष्ट ज़िक्र नहीं था। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे नैरेटिव को पलट दिया। अब सवाल सिर्फ मौत का नहीं, बल्कि “पहले क्या छिपा, और क्यों?” इस पर भी जांच टिकी है।

Prabhat Memorial Hospital पर उठे सवाल, IMA समर्थन में उतरा

जांच के घेरे में आए प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस बीच Indian Medical Association (IMA) अस्पताल के समर्थन में सामने आया है। IMA ने DGP को पत्र लिखकर मांग की है कि हॉस्पिटल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। CMD डॉ. सतीश कुमार को पुलिस प्रोटेक्शन दिया जाए।

यह कदम बताता है कि मामला अब medical system vs investigation के मोड़ पर भी पहुंच चुका है।

Bihar Govt का सख्त संदेश: “कोई नहीं बचेगा”

मंत्री दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने साफ कहा है कि “इस केस में जो भी दोषी होगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून अपना काम करेगा दबाव या पहचान किसी के काम नहीं आएगी।

मंत्री दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता इस संवेदनशील मामले में राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष आज भी “जंगल राज की मानसिकता से बाहर नहीं निकल पाया है।”

तेजस्वी यादव को RJD का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं पर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा—

“ये सब सिर्फ राजनीतिक नाटकबाज़ी है, पार्टी पहले से उन्हीं के इशारों पर चल रही है।”

CM Yogi on Sports Culture: विश्वविद्यालय एक खेल गोद लें, नशे से बचेगा युवा

Related posts

Leave a Comment