सदन में हंगामा, बाहर चाय पे चर्चा! Modi-Priyanka की Tea Table Politics

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

संसद का शीतकालीन सत्र खत्म होते ही एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। जहां सदन के अंदर पूरे सत्र के दौरान हंगामा, नारेबाजी और आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले, वहीं बाहर तस्वीर कुछ और ही कहानी कह रही है।

सत्तापक्ष और विपक्ष, एक टेबल पर

अनिश्चितकाल के लिए संसद स्थगित होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कक्ष से सामने आई इस तस्वीर में— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक साथ बैठकर चाय की चुस्की लेते नजर आ रहे हैं।

यहीं नहीं, इस अनौपचारिक मुलाकात में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, एनसीपी (शरद पवार गुट) की सुप्रिया सुले और कई अन्य सांसद भी मौजूद थे।

कैमरे ने पकड़ ली ‘Tea Table Politics’

यह तस्वीर ऐसे समय आई है जब सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच टकराव अपने चरम पर था। कई अहम मुद्दों पर सदन बाधित रहा, लेकिन इस फोटो ने दिखा दिया कि राजनीति में बहस भले तीखी हो, बातचीत का दरवाज़ा बंद नहीं होता।

राहुल गांधी की गैरमौजूदगी, प्रियंका की मौजूदगी

राजनीतिक गलियारों में एक और चर्चा तेज है। दरअसल, मॉनसून सत्र के बाद भी ओम बिरला ने ऐसी ही एक बैठक बुलाई थी, जिसमें राहुल गांधी ने शामिल होने से साफ इनकार कर दिया था।

अब सवाल उठ रहा है— क्या प्रियंका गांधी ने अपने भाई की उसी ‘राजनीतिक भूल’ को सुधारने के लिए इस बार बैठक में हिस्सा लिया?
या फिर यह सिर्फ एक सौजन्य भेंट थी?

UP Fog Alert: 50 Meter Visibility से कम हुई तो बसें रुकेंगी

Related posts

Leave a Comment