“TTP पर टनाटन टक्कर!” – पाकिस्तान में आतंक पर सैन्य चाबुक

अजमल शाह
अजमल शाह

10 से 13 सितंबर के बीच पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सेना ने तीन बड़े ऑपरेशन चलाए, और कहा – “अब बहुत हो गया भाई!”
इन अभियानों में कुल 45 आतंकवादी मारे गए, लेकिन अफसोस कि 19 सैनिकों को भी जान गंवानी पड़ी

ऑपरेशन बजौर, साउथ वजीरिस्तान और लोअर देर – ये कोई नेटफ्लिक्स सीरीज़ नहीं, ISPR की प्रेस रिलीज़ है!

  • बजौर जिला: खुफिया-आधारित हमले में 22 TTP आतंकवादी मारे गए

  • साउथ वजीरिस्तान: 13 आतंकवादी मारे गए लेकिन 12 सैनिक शहीद हो गए।

  • लोअर देर (लाल किला मैदान): 10 आतंकवादी ढेर, 7 जवानों की शहादत

सेना ने हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया, और जाहिर कर दिया कि “हम चुप नहीं बैठेंगे, बॉर्डर के दोनों तरफ से घुसपैठ का जवाब मिलेगा!”

PM शहबाज शरीफ ने सेना प्रमुख के साथ ‘बन्नू बॉर्डर टूर’ किया – VIP विज़िट में देशभक्ति फुल ऑन

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के साथ बन्नू दौरा किया, और सेना की बहादुरी की जमकर तारीफ की।
उनका कहना:

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी, और अफगान लिंक को भी नहीं बख्शा जाएगा।

उन्होंने घायल सैनिकों से भी मुलाकात की, और यह साफ कर दिया कि अब अवैध अफगान प्रवासियों की छुट्टी तय है।

TTP और अफगान कनेक्शन – पड़ोसी के घर से फेंका पत्थर, खिड़की हमारे घर टूटी

ISPR का दावा है कि इन हमलों में अफगान नागरिकों की भागीदारी की पुष्टि हुई है। अब पाकिस्तान सरकार “ऑपरेशन सफाई” मोड में है — “अवैध अफगान प्रवासियों को फौरन निकाला जाएगा!”

आसान भाषा में कहें तो अब “मेहमान नवाज़ी ओवर, अब रेस्ट्रिक्शन स्टार्ट!”

शहबाज ने मारी क्लीन बोल्ड!

प्रधानमंत्री ने राजनीतिक बयानबाज़ी को खारिज करते हुए कहा कि

आतंकवाद पर देश एक है, भ्रामक बयानों का कोई स्थान नहीं।

मतलब साफ है — जो चुप है वो भी साथ है, और जो बोल रहा है, वो भी लाइन में है!

पाकिस्तान में ऑपरेशन भी चलते हैं, और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी— टीआरपी से कम नहीं

जहाँ एक ओर लोग ट्विटर पर ट्रेंड्स सेट कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में आर्मी लाइव ऑपरेशन चला रही है
अब देखना ये होगा कि

आतंकवाद की जड़ें वाकई काटी जाती हैं, या फिर हर बार की तरह एक और “मीटिंग और मीटिंग” में बात दफ्न हो जाती है।

Bigg Boss 19: अभिषेक vs शहबाज की लाइव फाइट से मचा बवाल

Related posts

Leave a Comment