शर्म का सिर: शहबाज शरीफ बोले—दुनिया में भीख मांगते फिर रहे हैं

अजमल शाह
अजमल शाह

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस वक्त ऐसे मोड़ पर खड़ी है, जहां आटा-दाल की कीमतें आसमान छू रही हैं और सरकार अपने नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं तक मुहैया कराने में नाकाम दिख रही है।
IMF लोन, विदेशी मदद और ‘दोस्त देशों’ की खैरात—आज पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इन्हीं बैसाखियों पर चल रही है।

“भीख मांगते हैं, शर्म आती है”—PM शहबाज का खुला कबूलनामा

एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वो कह दिया, जो आमतौर पर नेता कैमरे के सामने नहीं कहते।
उन्होंने स्वीकार किया कि जब फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और मैं दुनिया भर में भीख मांगने जाते हैं, तो हमारे सिर शर्म से झुक जाते हैं। लोन लेना हमारे आत्म-सम्मान पर बोझ है।”

यह बयान सिर्फ आर्थिक संकट नहीं, बल्कि राष्ट्रीय बेबसी का लाइव बयान बन गया।

आसिम मुनीर भी साथ, लेकिन हालात वही

शहबाज शरीफ ने माना कि विदेशी दौरों पर सेना प्रमुख आसिम मुनीर भी साथ रहते हैं, लेकिन हालात इतने मजबूर कर चुके हैं कि “जो शर्तें सामने रखी जाती हैं, उनमें से कई को मना करने की हैसियत नहीं रहती।”

यानी, कर्ज़ सिर्फ पैसे का नहीं—फैसलों की आज़ादी का भी है।

विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा, पर किस कीमत पर?

शरीफ सरकार दावा कर रही है कि पाकिस्तान का फॉरेक्स रिज़र्व लगभग दोगुना हुआ है, लेकिन सच्चाई ये है कि ये पैसा कमाई नहीं, कर्ज़ है। रिज़र्व मित्र देशों के रोलओवर पर टिका है। IMF के साथ बातचीत में कठोर शर्तें तय हो रही हैं। PM ने खुद माना कि यह निर्भरता राष्ट्रीय गरिमा को ठेस पहुंचाती है।

कौन-कौन थामे हुए है पाकिस्तान की डूबती नैया?

शहबाज शरीफ ने मंच से खुलेआम अपने “मसीहाओं” का शुक्रिया अदा किया।

  1. चीन: 4 अरब डॉलर जमा रोलओवर (2024-25), CPEC में ₹60 अरब डॉलर से ज्यादा के प्रोजेक्ट।
  2. सऊदी अरब: 3 अरब डॉलर डिपॉजिट। 1.2 अरब डॉलर की तेल सुविधा।
  3. UAE: 2 अरब डॉलर लोन रोलओवर।
  4. कतर: 3 अरब डॉलर निवेश। LNG सप्लाई डील।

इन पैसों से ही फिलहाल Balance of Payment Crisis टली हुई है।

“जिस देश की विदेश नीति IMF तय करे, उसे संप्रभुता का सर्टिफिकेट कौन देगा?”

आज पाकिस्तान की ग्लोबल इमेज— एक परमाणु शक्ति, लेकिन आर्थिक रूप से कटोरा लिए खड़ा देश बन चुकी है।

विकास की सौगात, सीटों का हिसाब: असम में अमित शाह का चुनावी मास्टरप्लान

Related posts

Leave a Comment