Goodbye Pakistan! 2 साल में देश छोड़ गए हजारों प्रोफेशनल्स

अजमल शाह
अजमल शाह

डॉक्टर हो या इंजीनियर, पाकिस्तान में अब कोई भविष्य नहीं देख रहा। पिछले दो सालों में हजारों हाई-स्किल प्रोफेशनल्स ने देश छोड़ दिया है।
आर्थिक बदहाली, राजनीतिक अस्थिरता और सिस्टम फेल्योर ने पाकिस्तान को Brain Drain Ground Zero बना दिया है।

सरकारी रिपोर्ट्स खुद इस सच्चाई पर मुहर लगा रही हैं।

रिपोर्ट में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

Pakistan Bureau of Emigration & Overseas Employment की रिपोर्ट के मुताबिक:

  • 5,000+ डॉक्टर
  • 13,000 अकाउंटेंट
  • 11,000 इंजीनियर

पिछले 2 सालों में पाकिस्तान छोड़ चुके हैं। ये आंकड़े सिर्फ नंबर नहीं, बल्कि पाकिस्तान के डूबते भविष्य की तस्वीर हैं।

Army Chief का बयान और सोशल मीडिया का तंज

रिपोर्ट सामने आते ही सेना प्रमुख आसिम मुनीर का पुराना बयान वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने Brain Drain को “Brain Gain” बताया था।

सोशल मीडिया पर लोगों का सवाल साफ है — अगर ये Brain Gain है, तो फिर देश में दिमाग बचा कौन सा है?

Shahbaz Government पर हमला

पूर्व पाकिस्तानी सीनेटर मुस्तफा नवाज शेखर ने शहबाज सरकार को सीधा कटघरे में खड़ा कर दिया।

उन्होंने लिखा:

“Politics सुधरेगी तभी Economy सुधरेगी।”

उन्होंने यह भी बताया कि:

  •  पाकिस्तान दुनिया का 4th largest Freelancing Hub है
  •  इंटरनेट बंदी से $1.62 Billion का नुकसान
  • 23.7 लाख नौकरियों पर खतरा

यानि Talent है, System नहीं।

2 सालों में कितनों ने किया पलायन?

रिपोर्ट के अनुसार:

  • 2024: 7,27,381 पाकिस्तानियों ने विदेश में नौकरी के लिए अप्लाई किया
  • Nov 2025 तक: 6,87,246 लोग पहले ही रजिस्टर कर चुके हैं

सबसे बड़ा झटका — Doctors, Nurses, Engineers का लगातार देश छोड़ना 2011 से 2025 तक Nurses Migration में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

पाकिस्तान में आज हालात ऐसे हैं:

  • Degree है Job नहीं
  • Talent है  Stability नहीं
  • Youth है  Hope नहीं

और फिर सरकार पूछती है — “लोग देश क्यों छोड़ रहे हैं?”

Related posts

Leave a Comment