पहलगाम हमला: जानिए मुस्लिम देशों की प्रतिक्रिया, मोदी की सऊदी यात्रा रद्द, वापस लौटे

अजमल शाह
अजमल शाह

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरे विश्व से हो रही है। हमले के बाद से वर्ल्ड मुस्लिम लीग, ईरान, यूएई, सऊदी अरब, अमेरिका, इसराइल, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ जैसे प्रमुख देशों और संगठनों ने भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की है।

पहलगाम आतंकी हमला: जवाब कोई एक धर्म नहीं देगा, इसका जवाब देगा पूरा भारत!

क्या हुआ था पहलगाम में?

मंगलवार को, पहलगाम के बैसरन इलाके में हथियारबंद आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें 26 से अधिक लोगों की मौत और दर्जनों घायल हो गए। यह हमला टूरिज्म सीज़न के पीक टाइम पर हुआ, जब घाटी में हजारों पर्यटक मौजूद थे।

मुस्लिम देशों की प्रतिक्रिया:

वर्ल्ड मुस्लिम लीग

सऊदी अरब के जेद्दा में वर्ल्ड मुस्लिम लीग के सेक्रेटरी जनरल शेख़ मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इसा ने पीएम मोदी से मुलाक़ात के दौरान हमले की निंदा की और “भारत में विविधता और शांति सम्मेलन” के आयोजन पर चर्चा की।

ईरान

नई दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास ने एक्स पर कहा,

“हम इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और पीड़ितों व उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

यूएई

यूएई के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा:

“यह आपराधिक कृत्य है, जो मानवता के खिलाफ है। हम भारत और पीड़ित परिवारों के साथ हैं।”

सऊदी अरब

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इस हमले को “भयानक” बताते हुए संवेदना ज़ाहिर की।

अन्य वैश्विक प्रतिक्रियाएं:

अमेरिका

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर कहा:

“भारत और अमेरिका आतंकवाद के ख़िलाफ़ एक साथ खड़े हैं। पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना है।”

वहीं, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, जो भारत यात्रा पर थे, ने कहा:

“हम भारत के लोगों की सुंदरता और गर्मजोशी से प्रभावित हुए हैं। यह हमला दिल तोड़ने वाला है।”

इसराइल

प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा:

“हम इस हमले की घोर निंदा करते हैं और भारत के साथ खड़े हैं।”

यूरोपीय संघ

अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने लिखा:

“भारत की इच्छाशक्ति अटूट है। हम आपके साथ हैं।”

ब्रिटेन

पीएम कीएर स्टार्मर ने कहा:

“यह भयावह हमला है। भारत के लोगों के साथ हमारी गहरी सहानुभूति है।”

पीएम मोदी की सऊदी यात्रा रद्द, वापस लौटे

हमले के वक्त पीएम मोदी सऊदी अरब में थे। खबर मिलते ही उन्होंने अपनी यात्रा बीच में छोड़ दी और बुधवार सुबह ही दिल्ली लौट आए। उनके साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अमेरिका यात्रा बीच में छोड़ी और स्वदेश लौट रहीं हैं।

पहलगाम आतंकी हमला: अमित शाह ने दी चेतावनी – ‘आतंकियों को मिलेगी कड़ी सजा’

पहलगाम हमला भारत के लिए ही नहीं, बल्कि वैश्विक समुदाय के लिए भी एक चेतावनी है। भारत को मिली अंतरराष्ट्रीय एकजुटता इस बात का संकेत है कि आतंक के खिलाफ लड़ाई अब सीमाओं से परे जा चुकी है।

Related posts

Leave a Comment