Hooda बोलेे: ट्रंप को चुप कराओ या McDonald’s बंद कराओ

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

सोमवार की संसद कार्यवाही में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कुछ ऐसा हुआ कि सियासत की थाली में सटायर का तड़का लग गया। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सीधा सवाल दागा — “ट्रंप को चुप कराओ या भारत में मैकडॉनल्ड्स बंद कराओ!”

हुड्डा का आरोप था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर में 28 बार सीजफायर की बात की, लेकिन भारत सरकार चुप बैठी रही। देश की संप्रभुता पर जब अमेरिका की ‘कमेंट्री’ चल रही हो और प्रधानमंत्री मौन हों, तो विपक्षी सवाल लाजमी हैं।

विदेश नीति या ‘फॉरेन फेल्योर’?

हुड्डा ने भारत की विदेश नीति पर तगड़ा कटाक्ष करते हुए इसे “तीसरी बड़ी असफलता” करार दिया — इस बार निशाना चीन था। उनका कहना था कि जब पाकिस्तान और चीन की मीटिंग हो रही थी, हमारे रक्षा अधिकारी नोबेल पीस प्रपोजल्स पर चर्चा कर रहे थे

उन्होंने दावा किया कि चीन-पाकिस्तान की दोस्ती इतनी मजबूत हो चुकी है कि जंग के दौरान चीनी राजदूत इस्लामाबाद के आर्मी हेडक्वार्टर में बैठे थे। फिर भी, दिल्ली में उन्हें चाय तक ऑफर हो रही है।

रक्षा बजट: ‘कट-कट’ करते हुए ज़मीन पर आ गया!

हुड्डा का अगला प्रहार था रक्षा बजट पर। उन्होंने कहा कि 11 साल में बजट जीडीपी के 2.5% से गिरकर 1.9% हो गया है — यानी “देश की रक्षा अब EMI पर चल रही है?”

एयर फोर्स की हालत पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि देश को 60 स्क्वाड्रन चाहिए लेकिन हमारे पास हैं सिर्फ 31। मतलब, आधे आसमान की ही सुरक्षा बाकी है।

ट्रंप, सीजफायर और मैकडॉनल्ड्स: राजनीति में बर्गर का तड़का

हुड्डा ने संसद में कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप सीजफायर की बातें बंद नहीं करते, तो भारत को चाहिए कि मैकडॉनल्ड्स को ताला लगवा दे। सोशल मीडिया पर ये बयान तुरंत वायरल हुआ — “बर्गर खाओ, चुप रहो!” की तर्ज पर।

रेट्रो रिव्यू : “बरखा” — तड़पाओगे तड़पा लो, पर इस क्लासिक को मिस मत करो

Related posts

Leave a Comment